Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की सभी तैयारियां पूरी , काउंसिलिंग आज

बलरामपुर : जिले के प्राथमिक स्कूलों में 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग द्वारा इन पदों पर तैनाती के लिए जारी की गई कटऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर कराई जाएगी। तीन काउंटर बनाए गए हैं।

प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में जिले के लिए कुल 500 पद स्वीकृत हुए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में कराई गई काउंसिलिंग में पूरे जिले से कुल 253 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। इसी बीच संबंधित भर्ती प्रक्रिया न्यायालय में चली गई। इसमें न्यायालय द्वारा भर्ती में बीएलएड, डीएलएड व अन्य डिग्री धारक अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया। इस पर भर्ती के लिए जनवरी 2015 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया और जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को कुल 767 अभ्यर्थियों की सूची भेजकर उन्हें भी इसमें शामिल करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। इस पर विभाग द्वारा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी व शासन द्वारा भेजी गई सूची को शमिल कर नई मेरिट लिस्ट तैयार की गई। नई कट-ऑफ मेरिट को जारी कर इसमें आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए 14 जून को डायट में बुलाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार को होने वाली काउंसिलिंग के लिए कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं। इसमें एक काउंटर पर सामान्य, दूसरे पर पिछड़ी व तीसरे काउंटर पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रत्येक काउंटर पर एक खंड शिक्षा अधिकारी व एक लिपिक तैनात किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को 25 जून को नियुक्ति पत्र भी वितरित कर दिया जाएगा। जिससे नव नियुक्त शिक्षक एक जुलाई से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण कार्य करना शुरू कर दें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates