Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16448 भर्ती में 10 अगस्त तक मिलेगा नियुक्ति पत्र

10 अगस्त तक मिलेगा नियुक्ति पत्र : कल संजय सिन्हा जी ने बताया कि 16448 मे 18000 से उपर आवेदन किये गये हैं और आवेदन अच्छी ढंग से किये जा रहे हैं , हमारा अनुमान है कि 25000 से उपर आवेदन नही होंगे .भर्ती यथाशीघ्र पुरी की जायेगी .

और कोई भी फर्जी दस्तावेज वाले अभ्यथी को छोडा नही जायेगा .और उन्होने साफ़ साफ़ शब्दों मे हिदायत दी की कोई भी इस भर्ती मे गलत तरीके से आवेदन करता है या 16-06-2016 शासनादेश के तहत जरुरी योग्यता नही रखता है और आवेदन करता है तो उनके खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जायेगी और वो भविश्य मे वो कभी बेसिक शिक्षा विभाग की भर्ती मे आवेदन के अयोग्य होगा .
और कहा कि ये भर्ती मेरे लिये सम्मान का सवाल है . सभी अभ्यथी काउन्सलिंग के लिये तैयार रहे अपने सभी दस्तावेज जल्द से जल्द पूर्ण कर ले . जरुरी छायाप्रति भी करा ली जाय . 25 जुलाई से 5 अगस्त के बीच काउन्सलिंग कराके 10 अगस्त तक नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा .

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates