लखनऊ (जेएनएन)। आगरा के अंबेडकर विवि का बुरा हाल है। स्नातक के एक
छात्र ने उत्तर पुस्तिका में आइ लव यू लिख दिया बदले में परीक्षक ने आंख
मूंद कर मूल्यांकन में पूर्णाक से ज्यादा अंक दे दिये। अर्थशाष्त्र के ïएक
पेपर में छात्र को 33 में से 37 अंक दे दिये गये।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इस मामले में कुलाधिपति द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने से विवि में खलबली मची
हुई है। विवि में पकड़े गए फर्जी परीक्षकों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा
है। विवि में बीए, बीएससी, बीकॉम की 50 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
चल रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने सवाल के जवाब भी अटपटे लिखे
हैं। किसी ने भाजपा का चुनाव चिन्ह बना दिया है तो किसी ने शादी के लिए पास
करने की अपील की है। जवाब में सवाल को ही एक पन्ने में लिख दिया है। उधर,
बीए के मूल्यांकन में इंटर पास परीक्षक पकड़े गए थे। इनके दस्तावेज फर्जी
पाए जाने पर लौटा दिया गया। इसी तरह के तमाम केस सामने आ चुके हैं। कुलसचिव
केएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन में अन्य विवि के फर्जी शिक्षक पकड़े गए
हैं। उनका ब्योरा तैयार किया जा रहा है।
माफी मांगने पर छोड़े परीक्षक
इस तरह के मामलों में विवि स्तर से कोई
कार्रवाई नहीं की गई है। परीक्षकों के माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया
गया। इस बारे में विवि ने रिकॉर्ड तक तैयार नहीं किया है। वहीं, संबंधित
विवि को भी रिपोर्ट नहीं भेजी है।
अन्य मूल्यांकन केंद्रों पर आंखें बंद इस
तरह के सभी मामले आईटीएचएम में पकड़े गए हैं। खंदारी और छलेसर परिसर के छह
केंद्रों पर मूल्यांकन चल रहा है। मगर, वहां कोई सख्ती नहीं की जा रही है।
वहां फर्जी परीक्षक मूल्यांकन कर सकते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines