Breaking Posts

Top Post Ad

प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के आवेदन पांच से

इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले का इंतजार खत्म होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्थानांतरण के लिए आवेदन की समय सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी। तबादले के इच्छुक शिक्षक पांच से 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें पांच जिलों का विकल्प देना होगा।
सिर्फ ऑनलाइन आवेदन
परिषद ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करेंगे। मैनुअल या अन्य किसी भी प्रकार के आवेदन मान्य नहीं होंगे। शिक्षकों को http://upbasiceduboard.gov.in/ पर आवेदन करना होगा। परिषद ने स्थानांतरण के लिए अर्हता को भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है। वही शिक्षक आवेदन करेंगे जो इसके लिए अर्ह होंगे। प्रथम नियुक्ति तिथि से 31 मार्च 2016 तक न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण पर ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में अंकित विवरण व तथ्यों को काउंसलिंग में उपलब्ध कराये गए साक्ष्यों एवं कार्यालयीय अभिलेखों से सत्यापित कराया जाएगा।1दो लाख शिक्षकों को लाभ1स्थानांतरण नीति से प्रदेश में लगभग दो लाख शिक्षकों को लाभ होगा। ऑन लाइन आवेदन के समय शिक्षकों को नियुक्ति, पदोन्नति, वेतन खाता संख्या, पैन संख्या आदि से संबंधित सूचनाओं को भी शामिल करना होगा। 12 जुलाई के बाद स्थानांतरण के लिए किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook