Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बलराम की वापसी पर चुप्पी साध गए अहमद

रायबरेली : इलाहाबाद से लखनऊ जा रहे बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन ने यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस, भाजपा और बसपा पर तंज सका। उन्होंने कहा कि 2017 में होने वाले चुनाव में सपा सभी सीटों को जीतने जा रही है।
प्रदेश की जनता सपा की योजनाओं को पसंद कर रही है और अपने कार्यों के दम पर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में आएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री से जब पत्रकारों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी और वापसी को लेकर प्रश्न किया गया तो अहमद हसन चुप्पी साध गए। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की बात कही। बेसिक शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूपी को विकास के दम पर आगे बढ़ाया है। 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी और नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया। लखनऊ-कानपुर में मेट्रो और प्रदेश की बिजली व्यवस्था में सुधार किया है। इसलिए जनता का विश्वास समाजवादी पार्टी के प्रति बढ़ गया है। जिससे 2017 में पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। शिक्षामंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दो वर्षों में जो भी वादे किया उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। न काला धन वापस आया और न ही बेरोजगारों को नौकरी मिल सकी। भाजपा आरएसएस के एजेंडे और चुनी सरकारों को गिराने का कार्य कर रही है। सांप्रदायिक सौहार्द भी भाजपा ने बिगाड़ रखा है। कांग्रेस की गल्तियों की वजह से प्रदेश में भाजपा आई है। वहीं बसपा के दिग्गज नेता बागी होकर पार्टी छोड़कर रहे है। इससे मायावती की हालत खराब हो गई है। शैक्षिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्होंने परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती का आश्वासन दिया। प्रेस वार्ता से पूर्व शिक्षामंत्री ने ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदबी से मुलाकात की। बेसिक शिक्षामंत्री का त्रिपुला चौराहे पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रद श सचिव डॉ एम आई जावेद, लोहिया वाहिनी के महासचिव शशांक ¨सह राठौर, नईय्यर इस्लाम, राहुल बाजपेयी, संजय सोनी, मोन, आशीष शुक्ला समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
अभ्यर्थियों ने मांगी नौकरी
शासन और कोर्ट के आदेश के बीच चक्कर काट रहे बीटीसी अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की संख्या में शिक्षामंत्री से मुलाकात की। यहां उन्होंने बताया कि वे दो वर्षों से भर्ती प्रक्रिया के लिए दौड़ रहे है, लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। पूरा मामला समझने के बाद शिक्षामंत्री ने बीएसए को नियुक्ति पत्र निर्गत करने के आदेश दिए। जिससे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अकमल ने चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। समस्याओं का निवारण न होने पर साक्षरता कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates