कल से ऑनलाइन जांच आख्या भेजेंगे एबीएसए

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में होने वाले शिक्षण कार्य पर एबीएसए निगरानी रखेंगे। हर दिन दो विद्यालयों का निरीक्षण कर जांच आख्या सोमवार से ऑनलाइन भेजेंगे। आख्या में अधिकारी विद्यालय की पूरी व्यवस्था का लेखा-जोखा उपलब्ध कराएंगे।

परिषदीय स्कूलों में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए अब शासन ने नई पहल शुरू की है। सभी खंड शिक्षाधिकारी अपने क्षेत्र के दो विद्यालय हर दिन देखने जाएंगे। इन विद्यालयों में घंटे दो घंटे रुककर पठन पाठन के अलावा मिड-डे मील, छात्रवृत्ति, यूनिफॉर्म पर भी निगरानी रखेंगे। जांच आख्या भेजने के समय इन व्यवस्थाओं की जानकारी भी ऑनलाइन दी जाएगी। कक्षाओं की कुल छात्र संख्या और उपस्थिति संख्या का लेखा-जोखा भेजा जाएगा। सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो रही है।
'विद्यालयों का निरीक्षण खंड शिक्षाधिकारी करेंगे। विद्यालय में होने वाले पठन-पाठन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और निर्धारित समय पर ही छुट्टी करेंगे।'
भारती शाक्य, प्रभारी बीएसए।
15 हजार शिक्षक भर्ती :
अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र बन गए शिक्षक
- विधायक के हस्तक्षेप के बाद जारी हुए नियुक्ति पत्र
मैनपुरी : दो साल से शिक्षक बनने के लिए जद्दोजहद कर रहे 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को शनिवार को विधायक सदर राजकुमार यादव के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलते ही उनकी बांछें खिल गईं।
15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चार दिन पहले पूरी हो गई थी। जिले में 300 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र भी तैयार हो गए थे। लेकिन अचानक उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश आते ही नियुक्ति पत्र रोक दिए थे। नियुक्ति पत्र रुकते ही अभ्यर्थी ने प्रभारी जिलाधिकारी के घर पहुंच कर हंगामा किया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि उच्च न्यायालय ने बदायूं जनपद में नियुक्ति पत्र रोकने का आदेश किया है। जबकि अन्य जिलों में प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
शनिवार को अभ्यर्थी विधायक सदर राजकुमार यादव के पास पहुंचे। विधायक ने बीएसए कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले को समझा और बीएसए से नियुक्ति पत्र जारी करने को कहा। विधायक के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी बीएसए भारती शाक्य ने सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। सोमवार से ये सभी अभ्यर्थी शिक्षक पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines