परेशान हुए नवनियुक्त शिक्षक, कई नहीं पहुंच पाएं स्कूल

बलरामपुर : जिले के प्राथमिक स्कूलों में भर्ती होने वाले 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले चरण में नियुक्ति पत्र पाने वाले 387 अभ्यर्थी शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के लिए भागदौड़ करते रहे। स्कूल में छुट्टी होने तक कुछ अभ्यर्थियों ने तो अपने विद्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया जबकि बड़ी संख्या में देर होने के चलते अपने स्कूल नहीं पहुंच सके।

बीटीसी पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में बलरामपुर जिले को कुल 500 पद मिले हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा तीन चरणों में काउंसिलिंग कराई गई। अपने जिले व चौथे चरण में प्रदेश के अन्य जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई थी। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित 387 अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र भी वितरित कर दिया गया था। नियुक्ति पत्र मिलने के सोशल मीडिया पर बीटीसी पंद्रह हजार शिक्षको की तैनाती पर रोक की खबर से अभ्यर्थी स्कूलों में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता किए जाने के बाद शनिवार को स्कूल में अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराए जाने का निर्देश अभ्यर्थियों को दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी तैनाती वाले शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंच गए। इसमें कुछ शिक्षा क्षेत्रों के अधिकारियों ने समय से अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दे दिया। जबकि कुछ ब्लॉकों खंड शिक्षा अधिकारियों के समय से न आने के चलते अभ्यर्थी शनिवार को स्कूल नहीं पहुंच सके। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी के मुख्यालय पर उपस्थित न होने के चलते ब्लॉक में तैनात बीआरसी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को बिना खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति के ही विद्यालय में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दे दिया गया। इसी तरह बारिश होने के बाद भी नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी शनिवार को पूरे दिन कार्यभार ग्रहण करने के लिए जद्दोजहद करते रहे। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करा रहे हैं जो अभ्यर्थी बारिश के चलते शनिवार को अपने स्कूल पहुंचकर कार्यभार नहीं ग्रहण करा पाए हैं वह सोमवार को स्कूल पहुंच कर ज्वाइन कर सकते हैं।
- कार्यभार ग्रहण करने के नाम पर वसूली
शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के लिए बीईओ के आवास अथवा बीआरसी पर पहुंचे अभ्यर्थियों से अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कराने के नाम पर जमकर वसूली की गई है। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की माने तो बीईओ व बीआरसी पर तैनात अन्य अधिकारियों द्वारा एक अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण कराने के नाम पर दो से तीन हजार रुपये लिए गए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines