Breaking Posts

Top Post Ad

66 बर्खास्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध मुकदमा, फर्जी टीईटी अंक पत्र के आधार पर ली थी नौकरी

संवाददाता, हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में फर्जी टीईटी अंक पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले बर्खास्त किए गए 66 शिक्षकों के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई है। इन सभी की बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी 
2011 भर्ती प्रक्रिया में 2014 में नियुक्ति हुई थी।
जोकि आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, मथुरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात आदि जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पूर्व 36 मुन्ना भाइयों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की ओर से शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया कि उक्त शिक्षकों ने फर्जी व शैक्षिक प्रमाण पत्र और कूटरचित टीईटी के अंक पत्रों का प्रयोग कर विभाग में नौकरी प्राप्त की थी। जिस पर इन सभी को सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर बर्खास्त कर दिया गया था। इन लोगों ने धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त की है। कोतवाल विनय गौतम ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook