11 शिक्षक निलंबित, तीन पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई

बीएसए संजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को मोहम्मदी और पसगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने बगैर सूचना के अनुपस्थित 11 शिक्षकों को निलंबित किया है और लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे तीन शिक्षकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोहम्मदी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बौआ में शिक्षिका बेबी, सोमिता सिंघल और गीता अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय बेलातुरसिया में शिक्षिका रजनी और कोमल त्यागी 12 सितंबर से अनुपस्थित मिलीं।
प्राथमिक विद्यालय गुरेला की शिक्षिका निधि रानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरनगर में शिक्षिका मोनिका रानी अनुपस्थित मिलीं, जबकि प्रधानाध्यापक मसीतुल्ला खां को उपस्थिति पंजिका खाली रखने के लिए दोषी पाया गया, प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में शिक्षक जितेंद्र सिंह दो दिसंबर 2015 से अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय जैती फिरोजपुर में शिक्षक अजय कुमार और राकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय जैती फिरोजपुर में शिक्षक पुनीत कुमार वर्मा, रेनू भारती के निलंबन और उपमा तिवारी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। पसगवां ब्लाक केे प्राथमिक विद्यालय वरवर में रश्मि मित्तल की सेवा समाप्ति, प्राथमिक विद्यालय पाल की अंजुली रानी, मीनाक्षी और सपना के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। मोहम्मदी के बीईओ की रिपोर्ट पर बीएससए ने लापरवाही के आरोप में एबीआरसी काजिम अहमद, सुभाष शुक्ला, दिनेश शुक्ला और योगेश वर्मा से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक राजीव गुप्ता के खिलाफ लगे आरोपो की जांच के आदेश दिए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines