Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अपने जवाब से मुकर रहा है चयन बोर्ड, टीजीटी 2013 भर्ती का मामला

 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 शारीरिक शिक्षा की लिखित परीक्षा में गलत जवाबों का प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चयन बोर्ड उन प्रश्नों को लेकर घिर गया है जिनका जवाब पहले कुछ बताया गया था व अब उससे इतर बताया जा रहा है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि भले ही उनका व साथियों का चयन हो या न हो, लेकिन कम से कम प्रश्नों के जवाब तो सही होने ही चाहिए। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम में संशोधन करने की मांग कर रहे हैं। टीजीटी शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 25 जनवरी 2015 को हुई उसका परिणाम इसी माह जारी हुआ है।
 रिजल्ट आने के बाद से गलत जवाब को लेकर हंगामा मचा है। पहले फिजिकल एजूकेशन की ‘बी’ सीरीज के गलत जवाब को लेकर तमाम आपत्तियां चयन बोर्ड पहुंची, लेकिन अब ‘डी’ सीरीज में भी दर्जनों ऐसे सवाल पूछे गए जिनके जवाब गलत बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इससे परीक्षा परिणाम पूरी तरह से संदिग्ध हो गया है, क्योंकि गलत जवाब देने वाले ही चयनित हो गए हैं। युवाओं ने प्रश्न संख्या 4, 5, 13, 17, 18, 21, 26, 59, 69, 111, 117 के जवाब को गलत बताया है और उस संबंध में अनेकों साक्ष्य भी दिए हैं। खास बात यह है कि चयन बोर्ड ने इन प्रश्नों में से कई सवाल पिछले वर्षो की परीक्षा में पूछे थे और उनके जवाब पहले कुछ दिए और अब दूसरे जवाब को सही बताया गया है। युवाओं ने चयन बोर्ड अध्यक्ष को साक्ष्य के साथ आपत्तियां दी है और उनका दोबारा मूल्यांकन कराने का अनुरोध किया है। युवाओं का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ सवालों की विश्वसनीयता परखे। यदि अनदेखी हुई तो यह प्रकरण हाईकोर्ट तक जाएगा। वहीं चयन बोर्ड अध्यक्ष ने जल्द ही इसका निस्तारण करने का वादा किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates