latest updates

latest updates

कल लखनऊ में संपन्न हुई मीटिंग , प्रत्येक सुनवाई के लिए टॉप 3 वकील हायर किये जायेंगे : ‎विवेक द्विवेदी

कल लखनऊ में संपन्न हुई मीटिंग अपेक्षाकृत सफल रही। प्रारंभ में चयनितों द्वारा इसको हाइजैक करने का प्रयास किया गया परन्तु अचयनितो के तेवर देखते हुए ऐसा संभव नहीं हो पाया।
अंत में जो भी फैसले किये गए निहायत ही संतोषप्रद हैं और आशा करता हूँ कि जो भी फैसले कल हुए हैं उनपर सभी टीमों द्वारा अमल किया जायेगा। प्रत्येक टीम की कोर कमेटी में 2-2 अचयनित मेंबर्स रहेंगे जो चन्दे के धन की मोनिटरिंग करेंगे और वकीलों के चयन में योगदान देंगे। प्रत्येक सुनवाई के लिए टॉप 3 वकील हायर किये जायेंगे। यह एक अच्छा विचार है परन्तु इसी के साथ ऐसे किसी भी AOR एवं वकील को हायर न किया जाए जो शिक्षामित्र या चयनितों का कहीं न कहीं पक्ष रख रहे हैं। ये होना भी आवश्यक है। खैर! फिर भी मैं सन्तुष्ट हूँ क्योंकि पहल अच्छी है। आप सभी का दिन शुभ रहे मंगल रहे। धन्यवाद!
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates