Advertisement

मनपसंद स्कूल को 400 शिक्षकों का आवेदन, लंबे समय से बंद चल रहे स्थानांतरण और समायोजन

मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में स्थानांतरण और समायोजन की प्रक्रिया शुरू होते ही पहले दिन ही 400 शिक्षकों ने मनपसंद स्कूल पाने के लिए आवेदन कर दिया है। लंबे समय से बंद चल रहे स्थानांतरण और समायोजन प्रक्रिया को नियमानुसार अमलीजामा पहनाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
वर्ष 2013 में पहली बार समायोजन और स्थानांतरण प्रक्रिया को शासन ने हरी झंडी दी थी। उस समय तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीरपाल ¨सह यादव द्वारा किए गए समायोजन पर बाद में अंगुली उठीं। बड़ी संख्या में हुए स्थानांतरण की वजह से तत्कालीन डीएम विजय किरन आनंद ने बीएसए के खिलाफ शासन को पत्र भी लिखे। तीन साल बाद फिर परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण होने की नौबत आ गई है। इस बार बड़ी संख्या में शिक्षक अपना मनमाफिक विद्यालय में तबादला चाहते हैं। लेकिन हर किसी के मन मुताबिक विद्यालय मिलना संभव नहीं होगा। मंगलवार को शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में खंड शिक्षाधिकारियों के पास 400 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन और प्रारूप भरकर जमा कर दिया है।
गुरुजी भरेंगे प्रारूप, डिप्टी करेंगे पुष्टि
स्थानांतरण के लिए जो प्रारूप तैयार कराया जा रहा है उसी प्रारूप के अनुरूप जिला समिति शिक्षक के स्थानांतरण पर फैसला लेगी। प्रारूप शिक्षकों को खुद भरकर देना होगा और उस पर खंड शिक्षाधिकारी सूचनाएं सत्य होने की पुष्टि भी करेंगे। यदि कोई शिक्षक गलत सूचना देता है तो शिक्षक और खंड शिक्षाधिकारी दोनों की मिलीभगत मानी जाएगी।
----------------
'शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन शासनादेश के अनुरूप किए जाएंगे। सभी एकल और बंद विद्यालयों को सुचारु रूप से चलाने की व्यवस्था होगी। छात्र संख्या के अनुसार ही समायोजन होगा।
रामकरन यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, मैनपुरी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news