केंद्र ने आधे रास्ते छोड़ा अनुदेशकों का जिम्मा: अखिलेश

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि कंप्यूटर अनुदेशकों के लिए योजना तो केंद्र सरकार ने शुरू की
लेकिन योजना का संचालन राज्य सरकार पर छोड़ दिया गया है। इस कारण सरकार पर इसका पूरा भार आ गया।

सीएम ने यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर कम्प्यूटर अनुदेशक स्वर्गीय किरण सिंह के परिजनो को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक प्रदान करते हुए कही। कम्प्यूटर अनुदेशकों के आन्दोलन के दौरान किरण सिंह की डेंगू से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लोहिया आवास और बेटी के लिए नौकरी की मांग पर राज्य सरकार विचार करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं द्वारा भी समय-समय पर अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की जाती है। केन्द्र सरकार योजनाएं संचालित कर आधे रास्ते पर छोड़ देती है। राज्य सरकार के पास संसाधन काफी सीमित हैं। केन्द्र सरकार से प्रदेश को मिलने वाली धनराशि में भी नौ हजार करोड़ रुपए की कमी हुई है। प्रदेश सरकार ने नीति आयोग की बैठक में इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।
राज्य सरकार ने शिक्षा मित्रों, बीपीएड डिग्री धारकों की पूरी मदद की है। कम्प्यूटर अनुदेशकों की सहायता पर भी प्रदेश सरकार विचार करेगी। इस मौके पर मंत्री राजेन्द्र चौधरी, सांसद धर्मेन्द्र यादव, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines