Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पचास स्कूलों को मिलेगा ‘स्वच्छ विद्यालय अवार्ड’, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी स्कूलों का निरीक्षण

लखनऊ । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016’ के लिए पचास विद्यालयों के नामों पर संस्तुति की गई है। अब इन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
इसके लिए जनपद स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। इस कमेटी को भौतिक सत्यापन पूरा कर अपनी संस्तुति की रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।
राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।दरअसल, परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने वाले विद्यालयों को ’स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016’ से सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशालय ने ऑनलाइन नामांकन मांगे थे। इसमें अंतिम तिथि तक प्रदेश भर से 3,799 विद्यालयों के नामांकन किए गए। इनमें से 2,747 का नामांकन ही पूरा हो सका।

जनपद स्तरीय पुरस्कारों के लिए 8 विद्यालयों (6 ग्रामीण, दो शहरी) को समग्र श्रेणी एवं 40 विद्यालयों (30 ग्रामीण व 10 शहरी) को उप श्रेणियों में भौतिक सत्यापन के बाद सबसे अधिक स्कोर के आधार पर पुरस्कृत किया जाना था। इस हिसाब से 21 जनपदों की ओर से जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले 50 विद्यालयों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 के लिए संस्तुत किया गया है।


राज्य स्तर पर चुने जाएंगे 40 विद्यालय अब प्रक्रिया के अगले चरण में जनपदों द्वारा नामित 5 स्टार तथा 4 स्टार पाने वाले अधिकतम 40 विद्यालयों को राज्य स्तरीय समिति राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 के लिए अनुमोदित कर सकती है। इनमें 20 परिषदीय विद्यालय तथा 20 माध्यमिक विद्यालय शामिल होंगे।

ये कमेटी करेगी निरीक्षण :
 जनपदों द्वारा संस्तुत किए गए 50 विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने संबंधित जनपद के बीएसए, जिला पंचायत अधिकारी एवं मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates