लखनऊ । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016’ के लिए पचास विद्यालयों के नामों पर संस्तुति की गई है। अब इन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
इसके लिए जनपद स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। इस कमेटी को भौतिक सत्यापन पूरा कर अपनी संस्तुति की रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।
जनपद स्तरीय पुरस्कारों के लिए 8 विद्यालयों (6 ग्रामीण, दो शहरी) को समग्र श्रेणी एवं 40 विद्यालयों (30 ग्रामीण व 10 शहरी) को उप श्रेणियों में भौतिक सत्यापन के बाद सबसे अधिक स्कोर के आधार पर पुरस्कृत किया जाना था। इस हिसाब से 21 जनपदों की ओर से जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले 50 विद्यालयों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 के लिए संस्तुत किया गया है।
राज्य स्तर पर चुने जाएंगे 40 विद्यालय अब प्रक्रिया के अगले चरण में जनपदों द्वारा नामित 5 स्टार तथा 4 स्टार पाने वाले अधिकतम 40 विद्यालयों को राज्य स्तरीय समिति राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 के लिए अनुमोदित कर सकती है। इनमें 20 परिषदीय विद्यालय तथा 20 माध्यमिक विद्यालय शामिल होंगे।
ये कमेटी करेगी निरीक्षण :
जनपदों द्वारा संस्तुत किए गए 50 विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने संबंधित जनपद के बीएसए, जिला पंचायत अधिकारी एवं मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसके लिए जनपद स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। इस कमेटी को भौतिक सत्यापन पूरा कर अपनी संस्तुति की रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।
- बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 3050 पदों पर होगी भर्तियों
- अनुदेशकों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी: देखें शासनादेश को कॉपी
- आखिर यह नाकारा अखिलेश सरकार बार बार जूनियर टीईटी क्यो आयोजित करती है :
- अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन हेतु एक रिट पेटिशन संख्या 734/2016 आज कोर्ट में 15 नम्बर पर : पूर्णेश शुक्ल महाकाल
- यदि ओल्ड ऐड पर सर्विस रूल फॉलो करने को कहा जाय तो एक ही विकल्प है..............Mission 72825
- बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी से सभी मुद्दों पर सविस्तार चर्चा , जिसके कुछ बिंदु : गणेश दीक्षित
जनपद स्तरीय पुरस्कारों के लिए 8 विद्यालयों (6 ग्रामीण, दो शहरी) को समग्र श्रेणी एवं 40 विद्यालयों (30 ग्रामीण व 10 शहरी) को उप श्रेणियों में भौतिक सत्यापन के बाद सबसे अधिक स्कोर के आधार पर पुरस्कृत किया जाना था। इस हिसाब से 21 जनपदों की ओर से जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले 50 विद्यालयों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 के लिए संस्तुत किया गया है।
राज्य स्तर पर चुने जाएंगे 40 विद्यालय अब प्रक्रिया के अगले चरण में जनपदों द्वारा नामित 5 स्टार तथा 4 स्टार पाने वाले अधिकतम 40 विद्यालयों को राज्य स्तरीय समिति राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2016 के लिए अनुमोदित कर सकती है। इनमें 20 परिषदीय विद्यालय तथा 20 माध्यमिक विद्यालय शामिल होंगे।
ये कमेटी करेगी निरीक्षण :
जनपदों द्वारा संस्तुत किए गए 50 विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने संबंधित जनपद के बीएसए, जिला पंचायत अधिकारी एवं मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।
- शिक्षकों का हक मार रहे अधिकारी, सरकार ने भी निराश किया
- बाहर से आए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की अब होगी पड़ताल
- खुशखबरी: परिषदीय विद्यालयों में 50 हजार से अधिक शिक्षकों ऑनलाइन होंगी भर्तियां
- UP Election 2017 : मुलायम - तो इसका मतलब विनाश तय है?
- TET 2016 चुनाव की अधिसूचना से पहले कराने की तैयारी
- टीईटी परीक्षा में 60,808 छात्रों के 90 से 140 के बीच अंक , 60 फीसदी वालो से भी दूर नही नौकरी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines