आप सभी 'आदर्श आचार संहिता' को अपने दिमाग से निकाल दीजिये : मयंक तिवारी

मेरे विचार से आप सभी 'आदर्श आचार संहिता' को अपने दिमाग से निकाल दीजिये। याची अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु हमें सभी की 6 माह की विशिष्ट बी टी सी ट्रेनिंग प्रारम्भ करानी है
जिसके लिए सचिव स्तर से ही शासनादेश जारी कराया जा सकता है जिसके लिए पद/विज्ञापन या कैबिनेट बैठक की तत्काल आवश्यकता नही है।
"सचिव आचार संहिता में भी माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेश संख्या CA4347-4375/2014 में हुए आदेश दिनाक 24/02/2016, 24/08/2016 अथवा 17/11/2016 आदि शीर्षक से छः माह की ट्रेनिंग प्रारम्भ कराने सम्बन्धी शासनादेश जारी कर सकते है। जिस तरह का शासनादेश 1100 अभ्यर्थियों के लिए किया था।"
12जनवरी 'राष्ट्रिय युवा दिवस' पर प्रस्तावित प्रदर्शन से मैं व्यतिगत रूप से सहमत हूँ।
इतना अवश्य कहूँगा कि यदि हम दबाब बनाने में सफल रहते है तो वर्तमान सरकार व् अगली सरकार दोनों पर इसका प्रभाव रहेगा तथा अधिकारी भी हमेशा सचेत रहेंगे।
"लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा,
लक्ष्मी तुम पर कृपालू हो या ना हो,
तुम्हारा देहान्त आज हो या युग में,
न्यायपथ से कभी भ्रष्ट ना हों,
उठो जागो और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाये।"
जय हिंद जय टेट जय भारत
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week