TGT-PGT ANSWER KEY: प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षकों की उत्तरकुंजी जारी

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 2011 के प्रवक्ता व एलटी ग्रेड परीक्षा के परिणाम की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंगलवार को कई विषयों की उत्तरकुंजी जारी करने का आदेश हुआ है। बुधवार को वह वेबसाइट पर अपलोड होंगी। अभ्यर्थी आपत्तियां 11 जनवरी तक ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं।
1चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक गणित एवं हंिदूी की लिखित परीक्षा 16 एवं 17 जून को कराई थी। ऐसे ही प्रवक्ता गणित, इतिहास, हंिदूी, अर्थशास्त्र एवं मनोविज्ञान की लिखित परीक्षा 15 जून 2016 को हुई थी। इन सभी लिखित परीक्षाओं की उत्तर कुंजी चार जनवरी को चयन बोर्ड की वेबसाइटwww.upsessb.org पर अपलोड की जा रही है।1 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपनी सीरीज के अनुसार ओएमआर का मिलान करके यदि किसी तरह की आपत्ति है तो साक्ष्य सहित सात दिन के अंदर यानी 11 जनवरी तक आपत्ति भेजे। आपत्तियां ई-मेल upmsscball@gmail.com के माध्यम से ही मान्य होंगी। इसके अलावा तय समय बीतने और किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी। साथ ही उनके साथ साक्ष्य स्कैन करके अवश्य भेजे। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि आपत्तियां मिलने के बाद अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines