बीएड में सर्वाधिक अंक वाले छात्रों की कापियों का फिर होगा मू्ल्यांकन

लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बीएड छात्रों ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना दिया। उनका आरोप था कि बीएड तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं।
धरने के दौरान डीन प्रो. विपिन सक्सेना ने छात्रों को भरोसा दिया कि अगर कहीं भी गड़बड़ी है तो उसे ठीक किया जाएगा। बीएड परीक्षा परिणाम आने के बाद काफी छात्रों ने सोमवार को विभागाध्यक्ष से मिलकर असंतोष व्यक्त किया। विभागाध्यक्ष ने मंगलवार सुबह 11 बजे समस्या का समाधान करने की बात कही थी पर तय समय में समाधान नहीं होने के बाद छात्र प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में काफी अनियमितता हुई है। इसमें शिक्षकों ने अपने चहेते छात्र-छात्राओं को मनमाने तरीके से नम्बर दिए हैं। यह गड़बड़ी ट्रेनिंग के नम्बर देते समय की गई है, जो ट्रेनिंग के दौरान एक-दो दिन को छोड़कर कभी नजर आए ही नहीं। उन्हें ही अधिक नम्बर मिले हैं। छात्रों ने इसकी जांच कराने की मांग की। इस बीच शिक्षा संकाय के डीन प्रो. विपिन सक्सेना के समक्ष भी छात्रों ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने छात्रों को पूरा भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। गड़बड़ी हुई है तो उसे ठीक किया जाएगा। इसके बाद उनके अनुरोध पर छात्रों ने धरना स्थगित कर दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines