बजट के अभाव में लटका शिक्षकों का वेतन

जागरण संवाददाता, कासगंज: बजट के अभाव में शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन मिलना तो दूर अभी तक विभाग बिल तैयार भी नहीं कर सका है।
जनवरी माह से नए वेतनमान का लाभ देने के आदेश जारी हुए तो बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ी। लेकिन सॉफ्टवेयर का अभाव एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के फिक्सेशन न करने के कारण शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल सका। यहां तक भी शिक्षकों को दिक्कत नहीं थी लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो रही है जब छटे वेतनमान के क्रम में भी शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिल सका है। जबकि 25 जनवरी तक वेतन बिल कोषागार पहुंच जाने चाहिए थे लेकिन अभी तक जनवरी के बिल नहीं गए हैं जबकि फरवरी माह के बिल भेजने की तिथि नजदीक आ रही है। ऐसे में फरवरी माह का वेतन भी लटकता दिखाई दे रहा है विभाग यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि शासन ने शिक्षकों के वेतन के लिए बजट ही नहीं दिया था। जबकि दूसरी ओर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव, मुनेश राजपूत का कहना है कि ग्रांट मिल चुकी है फिर भी विभाग शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी तेज ¨सह का कहना है कि जैसे ही नए वेतनमान का सॉफ्टवेयर मिल जाएगा वह प्रक्रिया शुरू करा देंगे शिक्षकों को समय से वेतन दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines