इलाहाबाद : प्रदेश भर के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की भर्तियों का ब्योरा देने में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं।
प्रदेश के अशासकीय 2888 जूनियर हाईस्कूलों में अर्से से प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की कमी है। शिक्षा निदेशालय ने तो 800 प्रधानाध्यापक, 1444 शिक्षकों यानी 2244 पदों को भरने के लिए शासन को पत्र भी भेजा था। इस अधियाचन में कुछ जिलों के शामिल न होने और बाद में अधिक संख्या में खाली पद सामने आने पर शासन ने 2015 में सीधी भर्ती कराने का आदेश दिया। प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने इस संबंध में निर्देश शिक्षा निदेशक बेसिक दिनेश बाबू शर्मा को भेजा था। शिक्षा निदेशक ने पुरानी भर्तियों में पद न भरने की स्थिति को देख कर बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सीधी भर्ती करने के लिए अधिकृत कर दिया। भर्ती में पद की सीमा तय करने के बजाय शासन ने विद्यालयों के लिए तय न्यूनतम मानक के तहत भर्ती करने का निर्देश दिया। यानी एक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, चार सहायक अध्यापक हर हाल में तैनात करना था। शिक्षा निदेशक शर्मा ने इस भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च 2016 तक पूरा करने का निर्देश दिया था। इस आदेश की आड़ में कई जिलों में शैक्षिक पदों के साथ ही लिपिकों की भी नियुक्तियां कर ली गई। शिक्षक नियुक्त करने में भी नियमों को धता बताई गई। यह जरूर है कि विद्यालयों में सभी न्यूनतम पद नहीं भरे जा सके हैं। एक साल से विभाग इसकी रिपोर्ट जिलों से मांग रहा है, लेकिन अफसर उसे देने के बजाए आनाकानी कर रहे हैं। 29 दिसंबर 2016 और फिर सात फरवरी 2017 को इस संबंध में निर्देश दिए गए। अनसुनी पर इस बार मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा निदेशालय से मंडलों को जो प्रोफार्मा भेजा गया है उसी में स्पष्ट है कि इन भर्तियों में जमकर घालमेल हुआ है। इसीलिए किस पर क्या कार्रवाई हुई यह भी पूछा गया है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- त्रिपुरा संविदा शिक्षकों के सुप्रीमकोर्ट के आर्डर की समीक्षा और शिक्षामित्र केस से समानता : हिमांशु राणा
- 26 को शिक्षा मित्रों का जाना 100% तय , फैसला 20 मई के बाद किसी भी दिन
- 12, 15 और 16 हज़ार सहायक शिक्षक भर्ती पर छाये संकट की समीक्षा
- प्राथमिक शिक्षकों की सैलरी दोगुनी होने के आसार, लेकिन बीटीसी टेट पास को नौकरी कब
- 26 अप्रैल का दिन शिक्षामित्रों और टीईटी धारकों के लिए होगा अहम
प्रदेश के अशासकीय 2888 जूनियर हाईस्कूलों में अर्से से प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की कमी है। शिक्षा निदेशालय ने तो 800 प्रधानाध्यापक, 1444 शिक्षकों यानी 2244 पदों को भरने के लिए शासन को पत्र भी भेजा था। इस अधियाचन में कुछ जिलों के शामिल न होने और बाद में अधिक संख्या में खाली पद सामने आने पर शासन ने 2015 में सीधी भर्ती कराने का आदेश दिया। प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने इस संबंध में निर्देश शिक्षा निदेशक बेसिक दिनेश बाबू शर्मा को भेजा था। शिक्षा निदेशक ने पुरानी भर्तियों में पद न भरने की स्थिति को देख कर बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सीधी भर्ती करने के लिए अधिकृत कर दिया। भर्ती में पद की सीमा तय करने के बजाय शासन ने विद्यालयों के लिए तय न्यूनतम मानक के तहत भर्ती करने का निर्देश दिया। यानी एक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, चार सहायक अध्यापक हर हाल में तैनात करना था। शिक्षा निदेशक शर्मा ने इस भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च 2016 तक पूरा करने का निर्देश दिया था। इस आदेश की आड़ में कई जिलों में शैक्षिक पदों के साथ ही लिपिकों की भी नियुक्तियां कर ली गई। शिक्षक नियुक्त करने में भी नियमों को धता बताई गई। यह जरूर है कि विद्यालयों में सभी न्यूनतम पद नहीं भरे जा सके हैं। एक साल से विभाग इसकी रिपोर्ट जिलों से मांग रहा है, लेकिन अफसर उसे देने के बजाए आनाकानी कर रहे हैं। 29 दिसंबर 2016 और फिर सात फरवरी 2017 को इस संबंध में निर्देश दिए गए। अनसुनी पर इस बार मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा निदेशालय से मंडलों को जो प्रोफार्मा भेजा गया है उसी में स्पष्ट है कि इन भर्तियों में जमकर घालमेल हुआ है। इसीलिए किस पर क्या कार्रवाई हुई यह भी पूछा गया है।
- 2011 से हुयी सभी शिक्षक भर्तियों और समायोजन के भविष्य का निर्धारण 26 अप्रैल को: केस को मेरिट के आधार पर तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जायेगा और सुनवाई लगातार दो से तीन दिवसीय सम्भव
- महापुरुष दिवसों पर छुट्टियों खत्म करने पर विभिन्न संगठनों की प्रतिक्रिया
- सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों की मजबूत पैरवी के लिए मेनका संजय गांधी जी करेंगी योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात
- Breaking News : 26 अप्रैल सुनवाई , गाजी इमाम आला , जितेंद्र शाही , हिमांशु राणा , गणेश दीक्षित , एस0के0 पाठक
- शिक्षक भर्ती को लेकर उत्तर-प्रदेश की सबसे ज्यादा विवादित अपील की सुनवाई मा० उच्चत्तम न्यायालय में आज से मात्र दस दिन के पश्चात : हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments