पीसीएस 2017 के लिए दोबारा आवेदन लेना हो चुका तय: आयोग से आम अभ्यर्थियों की जुड़ी आस

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2017 के लिए दोबारा आवेदन लेना तय हो चुका है। इसमें सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों के साथ ही आम अभ्यर्थियों में खुशी है, क्योंकि वह पिछले माह तक चली आवेदन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे।
यह अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का विकल्प देने की राह देखते रह गए और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब ऐसे अभ्यर्थी भी दावेदारी कर सकेंगे। 1यूपीपीएससी की पीसीएस 2017 प्री परीक्षा के लिए इस बार 22 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। यह क्रम 22 मार्च तक चला और अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, फार्म सबमिट करने की अंतिम तारीख 27 मार्च रही है। आयोग की मानें तो 300 पदों के लिए चार लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस तरह एक-एक पद के लिए 1523 दावेदार हैं। आयोग प्रारंभिक परीक्षा मई में कराने की तैयारी कर रहा था, इसी बीच शासन ने सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों को दो और मौके देने का आदेश जारी किया है। इस पर अमल पीसीएस 2017 से ही होना है। ऐसे में आयोग को अगले सप्ताह नये सिरे से नोटीफिकेशन जारी करके ऑनलाइन आवेदन लेना होगा। इस प्रक्रिया में सीसैट प्रभावित अभ्यर्थी शामिल होंगे ही साथ ही छूटे आम अभ्यर्थी दावेदारी कर सकेंगे। 1असल में प्रतियोगी लंबे समय से यह मांग कर रहे थे, आवेदन फार्म में परीक्षा केंद्र का विकल्प भी पूछा जाए, ताकि उन्हें अनायास सुदूर जिलों में न जाना पड़े, जिसे जहां सुविधा हो वह इम्तिहान दे सके। प्रतियोगियों की मानें तो आयोग अध्यक्ष ने उनसे इस दिशा में कदम उठाने का वादा किया था। इस बार जब आवेदन लिए गए तो विकल्प नहीं मांगे गए। तमाम अभ्यर्थी उसकी राह देखते रह गए और ऑनलाइन की तय समय सीमा बीत गई। ऐसे में सीसैट प्रभावितों की वजह से दोबारा आवेदन लेने से आम अभ्यर्थी भी खुश हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि भले ही यह मौका प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए होगा, लेकिन आयोग किसी को आवेदन करने से रोक नहीं सकता। हालांकि वह बाद में छंटनी करके बाकी अभ्यर्थी अलग कर सकता है, लेकिन ऐसा कदम प्रतियोगी और आयोग दोनों के लिए नुकसानदेय होगा। उन्होंने सवाल किया कि जिस परीक्षा में साढ़े चार लाख अभ्यर्थी पहले ही बैठ रहे हैं यदि उसमें कुछ हजार और जुड़ जाते हैं तो स्वस्थ प्रतियोगिता होगी इसमें आयोग का तो कोई नुकसान भी नहीं है। सीसैट प्रकरण आने के बाद अभी यह तय नहीं हो पाया है कि परीक्षा कब होगी। सरकार ने साक्षात्कार व परीक्षा परिणाम जारी करने पर फिलहाल रोक लगा रखी है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week