Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इविवि में 14 से शुरू होगा शिक्षक भर्ती का इंटरव्यू

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू 14 नवंबर से शुरू होंगे। शुरुआत बायो केमेस्ट्री विभाग में प्रोफेसर के रिक्त पद के लिए इंटरव्यू से हो रही है। इस दिन सुबह नौ बजे से इविवि के गेस्ट हाउस में इस पद के लिए इंटरव्यू होगा।

15 नवंबर को इविवि में अप्रवासी भारतीयों पर अध्ययन के लिए बनने वाले केंद्र (इंडियन डायस्पोरा) में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू होगा। यह इंटरव्यू सुबह नौ बजे से इविवि के विधि संकाय में होगा। एनआईसी की परीक्षा वेबसाइट, जिस पर शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, पर इन दोनों इंटरव्यू के बुलाए गए अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है। प्रोफेसर पद के लिए तीन और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बीस अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 317, एसोसिएट प्रोफेसर के 154 तथा प्रोफेसर के 69 पदों के लिए नौ सितंबर से आठ अक्तूबर तक आवेदन लिए गए। इसी अवधि में इविवि महिला अध्ययन केंद्र में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के एक-एक पद के लिए भी आवेदन पत्र लिए गए। 19948 ऑनलाइन आवेदन पत्र मिले हैं। पिछले दिनों हुई कार्य परिषद की बैठक में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग का मानक और विशेषज्ञों के पैनल को मंजूरी मिलने के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई है। फिलहाल उन विभागों के लिए इंटरव्यू होंगे, जहां शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है। इविवि के कुलपति प्रो. आरएल हांगलू की मंशा दिसंबर से पहले सभी विषयों का इंटरव्यू करवाकर चयन प्रक्रिया को पूरा करवाने की है।

आयोग ने घोषित किए तीन परिणाम

इलाहाबाद। लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को तीन परिणाम घोषित किया। आयोग ने राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता इतिहास के दस, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता संस्कृत के चार पदों का परिणाम घोषित किया है। आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भूगोल के तीन पदों के लिए भी इंटरव्यू आयोजित किया था लेकिन इनमें से दो ही पद भरे जा सके। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण अनुसूचित जाति का एक पद खाली रह गया। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts