इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा 24 जून को
होगी। उप्र लोकसेवा आयोग ने पहले इसे छह मई को निर्धारित किया था। हाईकोर्ट
से कई याचिकाओं पर हुए आदेश के बाद आयोग ने तारीख में बदलाव किया है
लेकिन, याचियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर देने के लिए उनके ऑनलाइन
या ऑफलाइन आवेदन के संबंध में ऊहापोह है।
आयोग से वेबसाइट पर जारी सूचना
में याचियों से आवेदन लेने का जिक्र नहीं है।
सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष/महिला) भर्ती 2018 के लिए
16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 10768 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए
आयोग को साढ़े सात लाख आवेदन प्राप्त हुए। आयोग ने अपने परीक्षा कैलेंडर
में इस परीक्षा की तारीख छह मई घोषित कर रखी थी। इस बीच आवेदन लिए जाने के
दौरान अर्हता में फंसे पेंच को लेकर तमाम अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए।
0 Comments