इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक
अध्यापक भर्ती के स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी विवाद थम नहीं रहे हैं।
मंगलवार को नियुक्ति पत्र बांटने के ऐन मौके पर रायबरेली जिले में अनंतिम
कटऑफ में संशोधन करके चयनित सेनानी आश्रित को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया
है। उसी नियम के तहत उन्नाव व अमेठी सहित 51 जिलों में नियुक्ति पत्र
वितरित किए गए हैं।
परिषदीय स्कूलों में 12460 शिक्षक भर्ती का शासनादेश 2016 में हुआ था। उसकी
पहली काउंसिलिंग 18 से 20 मार्च 2017 को कराई गई, दूसरी काउंसिलिंग व
नियुक्ति पत्र वितरित करने से पहले ही सरकार ने उस पर रोक लगा दी थी। इस पर
हाईकोर्ट की एकल व डबल बेंच ने सरकार को निर्देश दिया कि नियुक्ति
प्रक्रिया पूरी की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते 11 अप्रैल को इसका
शासनादेश जारी हुआ और 23 अप्रैल को पहली काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले
अभ्यर्थियों को बुलाकर 27 अप्रैल को चयनित सूची जारी की गई।
0 Comments