Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस 2018 प्री स्थगित, अभ्यर्थियों में असमंजस: पीसीएस 2017 भी अधर में

इलाहाबाद : परीक्षाएं टालने का रिकार्ड बना रहे उप्र लोकसेवा आयोग ने आखिर 24 जून को निर्धारित पीसीएस 2018 (प्रारंभिक) परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। इसकी नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
इससे अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि वे आयोग को छोड़कर अन्य राज्यों की परीक्षाओं में जुटें या फिर किस परीक्षा को प्राथमिकता दें।1आयोग के साल 2018 के प्रथम छमाही परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 24 जून को निर्धारित थी। पूर्व में टली कई परीक्षाओं से ऐसे संकेत मिल रहे थे कि यह परीक्षा भी टलेगी। मंगलवार को आयोग के सचिव जगदीश ने वेबसाइट पर इसकी अधिकृत सूचना भी अपलोड कर दी। इससे अभ्यर्थियों में ऊहापोह है।
पीसीएस 2017 भी अधर में : आयोग ने पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन और मुख्य परीक्षा की तारीख पर भी कोई निर्णय न लेकर लाखों अभ्यर्थियों के सामने संशय की स्थिति उत्पन्न कर दी है। अभ्यर्थियों में इसको लेकर आक्रोश है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates