Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षा: जनपद को मिले 39 सहायक अध्यापक, मड़ावरा में हुई 23 की नियुक्ति

ललितपुर। प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को विद्यालयों में तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को इन नवनियुक्त शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार व डायट प्राचार्य डा. जेपी राजपूत द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद में 12,460 प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में 36 पदों और 16,448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में चार पदों के सापेक्ष मेरिट लिस्ट चयन शिक्षा समिति द्वारा विगत रोज जारी की जा चुकी थी और लाभार्थियों द्वारा विद्यालयों के विकल्प भी पूर्व में भरा लिए गए थे। विद्यालयों के विकल्प के लिए केवल मड़ावरा, बार और महरौनी यह तीन ब्लॉकों के ऐसे विद्यालय खोले गए थे, जो विद्यालय वर्तमान में केवल शिक्षामित्रों के भरोसे पर संचालित हो रहे हैं। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार व डायट प्राचार्य डॉ. जेपी राजपूत द्वारा नवनियुक्त कुल 39 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं। मड़ावार ब्लॉक क्षेत्र में 23 सहायक अध्यापक, बार में 12 और महरौनी क्षेत्र में 04 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति गई है। शिक्षा के मामले में सबसे पिछड़ा ब्लॉक मड़ावरा है, क्योंकि यहां के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। इस नवनियुक्ति में सबसे ज्यादा नियुक्ति मड़ावरा ब्लॉक के ही विद्यालयों में की गई है, तो सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment

Facebook