तबादले के लिए शिक्षकों को नहीं लगानी होगी कार्यालय की दौड़
छुट्टी के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने से भी मिलेगी मुक्ति
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू की वेबसाइट
अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अपने स्थानांतरण को ऑनलाइन आवेदन कर सकते
हैं। इसके लिए विभाग ने एक वेबसाइट शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका
प्रिंट डीआईओएस कार्यालय में जमा करना होगा। सत्यापन में कारण सही पाए जाने
पर संबंधित का तबादला कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के
तबादले की समय सारिणी जारी कर दी है। जिसके तहत राजकीय इंटर कॉलेजों में
शिक्षकों के तबादले 14 से शुरू होकर 21 मई तक चलेंगे। इसके लिए जिला
विद्यालय निरीक्षक की ओर से यूपीएसईसीजीटीटी डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट
इन पर स्कूलों तथा रिक्तियों की सूची वेबसाइट पर डाली गई है। सूची में
जोनवार, संवर्गवार, विद्यालय का स्तर, रिक्तियों की संख्या दिखाई गई है।
शिक्षक इस साइट पर जाकर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद शिक्षकों के
मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो उनका पासवर्ड होगा। इसके बाद शिक्षक आवेदन का
प्रिंट निकाल कर डीआईओएस ऑफिस में 22 मई तक जमा करेंगे, जमा करने पर उन्हें
रसीद दी जाएगी। डीआईओएस 23-24 मई तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करेंगे। इस
दौरान आवेदक मौजूद रहेगा। डीआईओएस सारे आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उसे 25
मई तक अपने डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करेंगे। 26 से 30 मई तक एनआईसी इन
आवेदनों की प्रोसेसिंग करेगा। 31 मई से एक जून तक अपर शिक्षा निदेशक तबादले
का आदेश जारी करेंगे। दो से 11 जून तक स्थानांतरित शिक्षक अपने स्कूल में
जाकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। शिक्षकों को तबादले के लिए सूची देखने की
जरूरत नहीं होगी। क्योंकि ये सूचना उनके मोबाइल पर पहुंच जाएगी।
----------------
वर्जन--
शासन से आदेश प्राप्त हुए थे। उसके
दिशा-निर्देशन में काम किया जा रहा है। शिक्षक ऑन लाइन आवेदन साइट पर
करेंगे। 23 व 24 मई को प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। जिसके बाद में सारी
जानकारी शासन को भेज दी जाएगी। वहां से शिक्षकों के तबादले होंगे।
-प्रेम चंद यादव, प्रभारी डीआईओएस
0 Comments