*_आज 12 बजकर दस मिनट पर मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई मुलाकात मे प्रार्थना पत्र देखते ही उन्होंने कहा मै वेटेज और उम्र मे छूट दे रहा हू आप लोग जाइए ।
अब उनकी इस बात से क्या उम्मीद किया जाय ।इधर कुछ साथी कह रहे है कि शिक्षा मित्रो के लिए नियमावली बन रही है महराज जी के बात से ऐसा दूर दूर तक कही नियमावली की बात दिखाई नही दे रही है ।नियमावली की बात सिर्फ ख्याली पुलाव ही दिखाई दे रही है ।बाकी आप सब समझदार है समझ सकते है सरकार की मंशा ।मिलने वालो मे-रमेशधर दूबे,महराजगंज ,अभय कुमार सिंह देवरिया, सुरेन्द्र सिंह गोरखपुर_*
*_सटीक सूचना ....... प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों से सम्बंधित कोई नयी नियमावली या शिक्षामित्रों के भविष्य को संरक्षित, सुरक्षित करने या मानदेय वृध्दि का कोई प्रस्ताव अभी नहीं है सरकार जानती है कि मई माह आने वाला है ये लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे इसलिय अपने सायबर सेल से ऐसी अफवाहों को अंजाम दे रहे है ताकि ये लोग मई जून में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न कर सके उसके बाद तो जुलाई में विद्यालय खुलने के बाद अनवरत धरना प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे सभी साथी सावधान हो जायें ये bjp के सायबर सेल का कमाल है । आप bjp का इतिहास देख लेन जो मुद्दा ले आती है उसी मुद्दे को लेकर आजीवन राजनीति करना चाहती है । जैसे राम मंदिर का मुद्दा, बेरोजगारी, अमन चैन, घुस खोरी, जातिवाद आदि तमाम समस्याओं पर, bjp बेरोजगारी को हमेशा लेकर आती है और जब सरकार आती है तो रोजगार देना तो दूर की बात रोजगार वालों को अपने सरकार में बेरोजगार बना देती है ।_*
जिसे यह बात झूठ लग रही हों वह पोस्ट का स्क्रीन शॉट रख ले और झूठ निकलने पर हमसे सम्पर्क करे ---
@ रतनदीप सिंह शिक्षामित्र,
बाराबंकी,उ. प्र.
8859658989
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी