स्कूलों में आए छुट्टियों के दिन, बच्चे करेंगे मस्ती
इलाहाबाद : गर्मी की छुट्टी यानी मस्ती के दिन। 19 मई से सभी स्कूल बंद हो
जाएंगे। ऐसे में बच्चों ने घूमने फिरने की योजना मम्मी-पापा संग बना ली है।
खास यह है तमाम बच्चों ने इस बात पर राहत जताई कि जब तक छुट्टी रहेगी, तब
तक जाम से मुक्ति तो मिलेगी। छुट्टी के दिनों में बच्चों ने प्लानिंग
बताईं।
0 Comments