Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1111 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोग से विज्ञापन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

इलाहाबाद : प्रदेश सरकार के विभागों में 1111 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए उप्र लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इसी के साथ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए हैं।
आवेदन 18 जून ऑनलाइन और 25 जून तक उसकी हार्डकापी आयोग में जमा की जा सकती है। आयोग का यह भी कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में किया गया कोई दावा अभिलेखों के अभाव में स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित अंतिम तारीख के बाद प्राप्त होने वाले अभिलेख स्वीकार नहीं होंगे।1जिन विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती होनी है उसमें सबसे अधिक उप्र राज्य आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के 544 पदों को भरा जाएगा। इसमें सामान्य श्रेणी के 404, आरक्षित श्रेणी में ओबीसी के 111, अनुसूचित जाति के 29, क्षैतिज आरक्षण के आधार पर उप्र की महिला अभ्यर्थियों के 108, दिव्यांगजन के लिए 16 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 10 पदों का आरक्षण है। इसके बाद उप्र राज्य होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 494 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सामान्य यानी अनारक्षित श्रेणी के 264, ओबीसी के 158, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति के सात, क्षैतिज आरक्षण के आधार पर उप्र की महिलाओं के लिए 98, दिव्यांगजनों के लिए 14 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए नौ पद आरक्षित हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आचार्य (एलोपैथी) के नौ पदों पर भर्ती होगी। यह सभी अनारक्षित हैं। रेशम विकास विभाग में सहायक निदेशक (रेशम उत्पादन) के तीन पद, व्यावसायिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राविधिक अधिकार / प्रधानाचार्य श्रेणी-दो / उप प्रधानाचार्य के दो पद, कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत श्रम चिकित्सा सेवाओं में चिकित्साधिकारी (एलोपैथ) के पांच पद, गृह (पुलिस) विभाग में सहायक रेडियो अधिकारी के 12 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आचार्य एलोपैथ के नौ पद, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन में औषधि निरीक्षक के 11 पद, संस्कृति निदेशालय में सहायक निदेशक (सामान्य/ निष्पादन कला) के दो पद और सहायक निदेशक (विधि) के एक पद, पुरातत्व विभाग में सहायक पुरातत्व अधिकारी के दो पद, निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला में निदेशक के एक पद, राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज में प्रवक्ता के छह पद, खेल निदेशालय में सहायक प्रशिक्षक के पांच पद, क्रीड़ाधिकारी के पांच पद पर भर्ती होनी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates