- UP शिक्षक भर्ती खुलासा: बिना आवेदन और परीक्षा दिए हो गए पास, मचा हड़कंप
- Breaking : यूपी की 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में नया खुलासा, मचा हड़कंप
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अन्तर्गत गुणांक हेतु परीक्षा के प्राप्तांक/पूर्णांक में त्रुटिवश भिन्नता परिलक्षित होने पर आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धी सचिव ने जारी किया आदेश, देखें आदेश की प्रति
- बीएड टीईटी 2011अभ्यर्थियों का प्रदर्शन। नियुक्ति की मांग को लेकर इको गार्डन में प्रदर्शन
- 68500 शिक्षक भर्ती हेतु गतिमान चयन /नियुक्ति के संबंध में निम्न जिलों में संलग्न सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न जारी करने हेतु आदेश जारी
- Breaking : सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का निकलेगा एक और रिजल्ट
- सिर मुंड़वाकर लोग मांग कर रहे हैं कि बिना किसी कॉम्पिटिशन उनकी भर्ती हो: योगी आदित्यनाथ
पीसीएस जे 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को हो सकती है इसके संकेत यूपीपीएससी ने नौ सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में ही दिए थे। इसके बाद 11 सितंबर को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। हालांकि विज्ञापन में प्रारंभिक परीक्षा की तारीख न देकर यूपीपीएससी ने 16 दिसंबर को इसे कराने पर बुधवार को मुहर लगा दी। परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की ओर से बताया गया है कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018 के आयोजन की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
अभ्यर्थियों की सहूलियत पर यूपीपीएससी की फिर कैंची
उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी ने पीसीएस जे (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 प्रदेश के चार शहरों में कराने का कार्यक्रम तय कर आखिर अभ्यर्थियों की सहूलियत को फिर अनदेखा कर दिया है। दो जिलों का विकल्प मांगने के अपने निर्णय को ही यूपीपीएससी ने रद कर दिया। जबकि इस परीक्षा से दो जिलों का विकल्प मांगने की पहल होने के निर्णय की पूर्व में मिली जानकारी से उन अभ्यर्थियों की बांछें खिल गई थीं जो यह मांग पूरी न होने पर पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल यादव के कार्यकाल से ही मनमानी का आरोप लगा रहे थे।
यूपीपीएससी ने पीसीएस जे 2018 के विज्ञापन में इसका जिक्र किया है कि प्रारंभिक परीक्षा इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा और मेरठ में होगी। जबकि अगस्त में हुई मीटिंग में विचार विमर्श किया गया था कि प्रारंभिक परीक्षा में दो जिलों के विकल्प मांगे जाएंगे। यह भी तय हुआ था कि आगामी परीक्षाओं में भी दो जिलों का विकल्प मांगा जाएगा। यूपीपीएससी के इस निर्णय पर अभ्यर्थियों को काफी सुकून मिला था, क्योंकि उन्हें परीक्षा केंद्र तीन से चार सौ किलोमीटर दूर मिलते हैं।
अब तक हुई परीक्षाओं में इसी परेशानी के चलते तमाम अभ्यर्थियों ने आवेदन के बाद परीक्षा से ही दूरी बना ली। 29 जुलाई को ही हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा भी हजारों अभ्यर्थियों ने इसी वजह से छोड़ दी, क्योंकि इलाहाबाद में रहने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र झांसी में आवंटित किया गया, रायबरेली में रहने वाले को मेरठ, गोरखपुर निवासी अभ्यर्थी को कानपुर और चित्रकूट-बांदा से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को लखनऊ या इससे भी दूर के जिले परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित किए गए थे।
आखिर यूपीपीएससी ने पीसीएस जे 2018 की परीक्षा में भी दो जिलों का विकल्प मांगने के निर्णय पर खुद ही कैंची चला दी और प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल चार जिले ही मनमाने तरीके से निर्धारित कर लिए। सचिव जगदीश ने कहा है कि दो जिलों का विकल्प मांगने का निर्णय फिलहाल स्थगित रखा गया है। कुछ तकनीकी कारणों से इसे पीसीएस जे परीक्षा में लागू नहीं किया जा सका।
- 97 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति मेरिट के आधार पर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- Teachers' Day 2018: बेहाल हैं यूपी के 1.7 लाख शिक्षामित्र, 700 की गई जान
- Lucknow: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- शिक्षकों के मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव
- बी एड मुद्दा-®- विशेष vs प्रकाश जावेडकर: बीटीसी वाले दें ध्यान
- मानदेय की मांग को लेकर वित्तविहीन शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुंडवाए बाल, शिक्षक दिवस को भिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए मांगी भीख, पुलिस ने लिया हिरासत
- उत्तर प्रदेश में भर्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए एक्टिव
- सीएम योगी बोले- पेपर लीक करने वालों पर लगेगा रासुका
0 Comments