बीटीसी 2015 के तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट कल, शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल होने प्रशिक्षुओं में जगी आस: चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने की संभावित तारीख

बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम आठ सितंबर को जारी होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा.
सुत्ता सिंह ने चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने की संभावित तारीख और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शिक्षक भर्ती की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है, ऐसे में अभ्यर्थी पिछले दिनों आंदोलन छेड़े थे।
सचिव की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट प्राचार्यो को जारी आदेश में कहा गया है कि बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर, बीटीसी 2013 सेवारत और बीटीसी 2014 अवशेष अनुत्तीर्ण के प्रशिक्षणार्थियों की लिखित परीक्षा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी। इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाया जाए। यह भी निर्देश है कि एक सेमेस्टर की परीक्षा में यदि कोई प्रशिक्षु तीन बार अनुत्तीर्ण हो चुका है तो वह कतई आवेदन न करें। अभ्यर्थियों को कार्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। प्रशिक्षु इसे नौ से 15 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि 16 सितंबर को आवेदन में त्रुटि संशोधन किया जा सकेगा। इसके बाद अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अब तक बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है। नौ से आवेदन होने हैं इसलिए आठ सितंबर तक रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि इस बैच में प्रदेश भर के करीब 80 हजार प्रशिक्षु हैं। चौथे सेमेस्टर के लिए प्रति प्रशिक्षु को चार सौ रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। 18 सितंबर तक आवेदन पत्र की नामावली परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव तक भेजने के निर्देश हैं। इस पर बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के सर्वेश प्रताप सिंह, निरंजन सिंह, अश्विनी आदि ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अब उन लोगों को भरोसा हो गया है कि वे शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।