छूटे हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह के अनुसार नई भर्ती के लिए दिसंबर महीने में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी लिखित परीक्षा फरवरी 2019 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा से पहले टीईटी उत्तीर्ण करने के लिए भी अभ्यर्थियों और शिक्षामित्रों को मौका मिलेगा। इसके लिए सितंबर महीने में टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और परीक्षा नवंबर महीने में हो सकती है। जो इस बार शिक्षक भर्ती से चूक गए हैं, उनके साथ उन अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरा मौका है जो पहली बार शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेंगे।
0 Comments