Breaking Posts

Top Post Ad

26 शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले, सात जिलों को मिले नए बेसिक शिक्षा अधिकारी: देखें आधिकारिक सूची

BSA TRANSFER LIST: शिक्षा विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, सात जिलों को मिले नए बेसिक शिक्षा अधिकारी: देखें आधिकारिक सूची
लखनऊ : शासन ने शुक्रवार को 26 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिये। खास बात यह है कि इनमें वे चार शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें दो माह पहले मौजूदा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ.प्रभात कुमार के चार्ज लेने से महज एक दिन पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर तैनाती दी गई थी। पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने के बाद अब इन चारों शिक्षा अफसरों को बीएसए के पद से हटाकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही सात जिलों में नये बीएसए तैनात किये गए हैं। गौरतलब है कि डॉ.प्रभात कुमार ने बीती पांच जुलाई को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद संभाला था। उससे पहले विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे राज प्रताप सिंह ने 30 जून को आइएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। नैतिकता के तकाजे से नये अपर मुख्य सचिव के कार्यभार ग्रहण करने से पहले विभागीय अधिकारियों के तबादले नहीं होने चाहिए थे।
नाम वर्तमान तैनाती नई तैनाती
’संतोष देव पांडेय-बीएसए देवरिया-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर ’विनय कुमार-बीएसए बाराबंकी-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलरामपुर ’रमाकांत वर्मा-बीएसए गोंडा-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र ’राजकुमार पंडित-बीएसए फरुखाबाद-वरिष्ठ प्रवक्ता सोनभद्र ’वीपी सिंह-सहायक उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ-बीएसए बाराबंकी ’अरुण कुमार-सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया-बीएसए कुशीनगर ’राजीव रंजन मिश्र-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मऊ-बीएसए बागपत ’मनीराम सिंह-बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध-बीएसए गोंडा ’अरविंद कुमार-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मुजफ्फरनगर-बीएसए कौशांबी ’माधव तिवारी-विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान लखऊ-बीएसए देवरिया ’राम सिंह-सहायक उप शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ-बीएसए फरुखाबाद ’अखंड प्रताप सिंह-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ’माया सिंह-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट चंदौली ’मसीहुज्जमा सिद्दीकी-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली ’उपेंद्र कुमार-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-प्रोफेसर, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान इलाहाबाद ’रामकरन यादव-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट फतेहपुर ’मनभरन राम राजभर-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रवस्ती ’चंद्रकेश यादव-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ’भास्कर मिश्र-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर ’अनिल कुमार-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट जालौन-उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ’राकेश कुमार श्रीवास्तव-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-प्रोफेसर राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान इलाहाबाद ’कौशल किशोर-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रवस्ती ’राकेश कुमार-रीडर सीईटी इलाहाबाद-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध ’हरिवंश सिंह-सहायक उप शिक्षा निदेशक, आरएमएसए लखनऊ-बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध ’दिनेश कुमार-प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव-विधि अधिकारी बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ।


No comments:

Post a Comment

Facebook