शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 456 अभ्यर्थियों के जांचे गए शैक्षिक अभिलेख

फैजाबाद : दो दिनों से चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 456 अभ्यर्थियों में दो को छोड़कर सभी की काउंसि¨लग पूरी हो गई। चार सितंबर को महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों से विद्यालय आवंटित करने को लेकर विकल्प लिए जाएंगे। साथ ही पांच को नियुक्तिपत्र निर्गत किया जाएगा।
इस दौरान गहमागहमी रही।
पहले दिन 455 में से 325 ने काउंसि¨लग कराई। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अजीत ¨सह व आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री अवनीश ¨सह, जिलाध्यक्ष अनुज ¨सह, मंत्री रामजी द्विवेदी, प्रवक्ता अनूप द्विवेदी व प्रमोद ¨सह अभ्यर्थियों की मदद को डटे रहे। इस मौके पर पूर्व एबीआरसी राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय ¨सह, मुकेश ¨सह, राहुल ¨सह, कौशलेंद्र शर्मा, अमरनाथ वर्मा अपराह्न काउंसि¨लग स्थल पहुंचे और नए शिक्षकों की मदद में लग रहे। काउंसि¨लग की निगरानी खंड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा, धनश्याम सहित अन्य बीइओ ने की।


शैक्षणिक प्रपत्रों की जांच अनुराग खरे की अगुवाई में हुआ। इस दौरान मनीष पांडेय, बैजनाथ शुक्ल, दीप शुक्ल, आदित्यनारायण, शीतांशु तिवारी, रमाकांत मौर्य, अरुण वर्मा, सियाराम वर्मा आदि शिद्दत से डटे रहे।