- शिक्षक भर्ती परीक्षा में होंगे कई बदलाव: सामान्य-ओबीसी व एससी/एसटी के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत होगा कम, ओएमआर शीट पर इम्तिहान कराने की तैयारी
- 41556 शिक्षक भर्ती में ऊंची मेरिट वालों को दूर के जिले आवंटित
- आगामी 96 हजार शिक्षक भर्ती में उत्तीर्ण प्रतिशत तय नहीं करने में पेंच
- योगी सरकार ने निकाला हल, 5696 को मिलेगी नियुक्ति, छुटे अभ्यर्थियों के लिए आज खुलेगा NIC कार्यालय
- पैटर्न ही नहीं बहुत कुछ बदलाव होगा आगामी 95 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में
- शिक्षक समायोजन में खेल की शिकायतें विधानसभा अध्यक्ष के दरबार तक पहुंची, शिक्षक नेताओं ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए प्रदेश के सवा लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की। इसके लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के प्रति अभ्यर्थी ने 600 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों ने 400 रुपये प्रति छात्र परीक्षा शुल्क दिया। 27 मई को इम्तिहान हुआ और 13 अगस्त को जारी रिजल्ट में महज 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सके। परिणाम आने के दिन ही तमाम अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन पर सवाल खड़े किए। उस समय बताया गया कि कॉपी दोबारा जांचने का प्रावधान ही नहीं है। विरोध बढ़ने पर बताया गया कि शासनादेश में प्रावधान किया गया है कि स्कैन कॉपी उसी परीक्षार्थी को मिलेगी, जो दो हजार रुपये प्रति छात्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट जमा करेगा। ये आदेश ‘दैनिक जागरण’ के जरिए सार्वजनिक होते ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दावेदारी शुरू की। चंद दिनों में ही सैकड़ों आवेदन जमा हुए। यही नहीं, कॉपी देखने की इतनी बड़ी धनराशि इसलिए तय की गई थी कि कम से कम अभ्यर्थी आवेदन करें लेकिन, परिणाम इस तरह का रहा कि स्कैन कॉपी लेने के लिए होड़ मच गई।हाईकोर्ट के आदेश वाले प्रकरण खुले
अब तक उत्तर पुस्तिकाओं में अंकों के गोलमाल के जो मामले सामने आए हैं, वे सभी अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण लेने वाले हैं। इसके बाद सामान्य अभ्यर्थियों को कॉपी इस माह के दूसरे पखवारे से मिलना शुरू होंगी। उसके बाद और बड़े मामले सामने आ सकते हैं।
आज तीन बजे से बटेंगे नियुक्ति पत्र
प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती के क्रम में जनपद के अभ्यर्थियों का नियुक्तिपत्र शनिवार को दोपहर तीन बजे से वितरित किया जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों के नियुक्तिपत्र डायट से एवं महिला अभ्यर्थियों को सर्वशिक्षा अभियान से वितरित किए जाएंगे।
- 68500 शिक्षक भर्ती: मूल्यांकन में हर कदम पर बड़ा गोलमाल, स० अध्यापक भर्ती परीक्षा की कॉपी बदले जाने की बात सामने आने के बाद परीक्षार्थियों में आक्रोश, कहा- निरस्त की जाए परीक्षा
- UP Shikshak Bharti : 68500 शिक्षक भर्ती की जारी हुई आवंटित जिलों की पूरी सूची, यहां देखें
- प्राथमिक स्तर की टीईटी और अगली शिक्षक भर्ती में बीएड को मौका
- योगी सरकार से नाराज सामान्य वर्ग के हजारों शिक्षक सड़क पर उतरे, जानिए वजह
- UPTET 2018: 95,445 शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख से भरे फॉर्म
- 95,444 सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड डिग्रीधारियों को मौका
- मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्तान शिखर समागम-2018 में किया प्रतिभाग: शिक्षक भर्ती समेत इन बिन्दुओं पर रहा फोकस
- यूपी में नहीं है नौकरियों की कमी, बस योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे: सीएम योगी
- महिला शिक्षामित्र ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, समायोजन निरस्त होने के बाद से थी तनाव में