Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 लिखित परीक्षा की स्कैन कॉपी को अभ्यर्थी परेशान, प्रदर्शन: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इन दिनों बना आंदोलन की स्थली

इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इन दिनों आंदोलन की स्थली बना है। सोमवार को शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की स्कैन पाने के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। प्रदेश के कई जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इस समय हाईकोर्ट के निर्देश पर व अन्य युवाओं को स्कैन कॉपी मुहैया कराई जा रही है। बताते हैं कि सोमवार को एक अभ्यर्थी को कॉपी दी गई, बाकी को बाद में देने को कहा गया है इससे अभ्यर्थी खफा हो गए। अभ्यर्थी अनूप सिंह, विशाल, अंकित वर्मा, मनोज कुमार, अजमल, नंदलाल व राहुल आदि ने बताया कि उन लोगों को स्कैन कॉपी नहीं मिल सकी है।
सभी अफसर व कर्मचारियों ने कहा कि नए सचिव के कार्यभार ग्रहण करने तक स्कैन कॉपी का वितरण नहीं होगा। बताया गया कि अभी मामले की जांच में सभी व्यस्त हैं। जांच अधिकारियों से भी अभ्यर्थियों को मिलने नहीं दिया गया, जबकि वे कॉपी की खामियों को जांच टीम को अवगत कराना चाहते थे। उनका कहना था कि कुछ कटिंग वाले प्रश्नों को भी जांचा गया है। उनका कहना है कि इन खामियों को दुरुस्त करके नए सिरे से रिजल्ट जारी कराया जाए। अभ्यर्थी निराश होकर घर लौट गए। अब वे मंगलवार को फिर पहुंचेंगे।
बीटीसी 2015 का जारी हो रिजल्ट : बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने की मांग तेज हो रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम बनकर तैयार है, अफसर जानबूझकर इसे लटकाए हैं, इससे समय पर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पाएगी। इसलिए इसे जल्द जारी किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts