*और भी घोटाले के लिए कुछ बाकी है...*
पल पल की अपडेट हमारे अपर मुख्य सचिव श्री प्रभात कुमार जी द्वारा ट्विटर के द्वारा 68500 शिक्षक भर्ती की दी जाती रही।
- UP में शिक्षामित्रों के मुद्दे ने फिर पकड़ा तूल, सीएम योगी पर बोला जमकर हमला
- 7 बर्षों से पीड़ित बीएड/ टीईटी 2011 भाजपा की वादाखिलाफी 'महाआंदोलन' 5 सिंतबर से अनवरत लखनऊ में होगा शुरू
- 68500 शिक्षक भर्ती : शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करते समय नही थी 5 साल की बाध्यता, दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को मिला काउंसलिंग में सशर्त मौका
- विकल्प भरने के लिए आसपास के गांवों में शरण लिए हैं शिक्षक अभ्यर्थी
- अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद जागी सरकार, सभी 6127 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित
- 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती : भर्ती के बीच में बदले गए आदेश, अफसरों की मनमानी बनी मुसीबत , बदलते नियमों ने कोर्ट से सड़क तक करवाई फजीहत!
- केवीएस भर्ती 2018 : 8339 पदों पर बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन
*➡आइए प्रस्तुत करते है कुछ घोटाले के अंश-*
⬇
◆सबसे पहले सचिव साहब ने बताया कि 41556 भर्ती में कुल 40296 आवेदक आये। जिसमे 34600 को जिला आवंटित हुआ अवशेष 5696 अभ्यर्थी को सामान्य के पद न होने की वजह से जिला आवंटित न हो सका।ये समस्त अभ्यर्थी सामान्य कैटेगरी के थे।
(✔34600+5696=40296)
⬇
◆सबसे पहले सचिव साहब ने बताया कि 41556 भर्ती में कुल 40296 आवेदक आये। जिसमे 34600 को जिला आवंटित हुआ अवशेष 5696 अभ्यर्थी को सामान्य के पद न होने की वजह से जिला आवंटित न हो सका।ये समस्त अभ्यर्थी सामान्य कैटेगरी के थे।
(✔34600+5696=40296)
◆प्रथम सूचना में सचिव साहब ने 5696 अवशेष बताये,दूसरी सूचना
में 6000 का जिक्र किया और तीसरी सूचना में 6127 अभ्यर्थियों की सूचना देकर
अवशेष की काउंसिलिंग की लिस्ट जारी कर दी। मजे की बात पद कैसे बढ़ते चले
गए?😄
◆सचिव साहब ने कुल आवेदक 40296 बताये। जबकि अगर दोनो
काउंसिलिंग की लिस्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या देखे तो--
(✔34660+6127= 40787)
तो 40787(कुल काउंसिलिंग)-40296(कुल आवेदक) =491
◆जब इन 491 अभ्यर्थियों के आवेदन ही नही थे तो काउंसिलिंग में कैसे आ गए(सिर्फ 1 अभ्यर्थी-सोनिका देवी को छोड़कर)।
◆जब 41556 पदों पर भर्ती हुई जिसकी शाषन की
अधिसूचना/विज्ञप्ति जारी हुई तो जाहिर है आरक्षण नियम भी इन्ही पदों पर
लागू हुआ। जिसमें लगभग 6000 सामान्य अभ्यर्थी नियमानुसार रिसफलिंग प्रोसेस
में बाहर गए। अब जो भी पद अवशेष बचे वो सिर्फ बैकलॉग
श्रेणी(OBC+SC+ST+अन्य) के बचे। तो फिर कौन सा अन्तराष्ट्ररीय नियम लगाकर
6127 पदों पर जनरल अभ्यर्थियों को दे दिए गए😄। किसी भी दशा में 41556
भर्ती पद होने की दशा में ये सम्भव ही नहीं।
◆यदि अगर अब 30-33 वाले केस को जीतेंगे तो उनको पद कहाँ से दे
दिए जाएंगे? सीधी सी बात सब मनमाने नियम लगा दिए गए, जिसका सीधा असर 30-33
वाले अभ्यर्थियों पर पड़ेगा।
ईमानदारी का दम्भ भरने वाली योगी सरकार पहली ही परीक्षा में बेमानी का चोला ओढ़ कर ढोल पीट दिए।😃
ईमानदारी का दम्भ भरने वाली योगी सरकार पहली ही परीक्षा में बेमानी का चोला ओढ़ कर ढोल पीट दिए।😃
*अब देखना ये है कि ये धांधली कब तक चल पाएगी....!!!*
🚩 *Share To Care*
- योगी सरकार ने निकाला हल, 5696 को मिलेगी नियुक्ति, छुटे अभ्यर्थियों के लिए आज खुलेगा NIC कार्यालय
- पैटर्न ही नहीं बहुत कुछ बदलाव होगा आगामी 95 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में
- शिक्षक समायोजन में खेल की शिकायतें विधानसभा अध्यक्ष के दरबार तक पहुंची, शिक्षक नेताओं ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
- 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने पर जानिए क्या कहतीं हैं: डॉ सुत्ता सिंह
- 68500 शिक्षक भर्ती: मूल्यांकन में हर कदम पर बड़ा गोलमाल, स० अध्यापक भर्ती परीक्षा की कॉपी बदले जाने की बात सामने आने के बाद परीक्षार्थियों में आक्रोश, कहा- निरस्त की जाए परीक्षा
- UP Shikshak Bharti : 68500 शिक्षक भर्ती की जारी हुई आवंटित जिलों की पूरी सूची, यहां देखें