- AGRA: भर्ती निरस्त की आशंका से शिक्षकों में खलबली, जिले में 608 ने पाई तैनाती, 150 शिक्षा मित्र भी शामिल: शिक्षामित्रों पर पड़ेगी दोहरी मार
- जानिए कैसे विवादों में घिरती गई यूपी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
- सहायक शिक्षक भर्ती 2018 परीक्षा का परिणाम रद होने के आसार
- छात्रों, नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : अखिलेश
- UP Assistant Teacher Recruitment 2018: सीएम योगी ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर किया ये बड़ा फैसला
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती कि परीक्षा का परिणाम रद्द, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018
गड़बड़ी के आरोप के बाद जांच कमेटी गठित की
याद
दिला दें कि 8500 सहायक अध्यापक भर्ती में गड़बड़ी के आरोप के बाद राज्य
सरकार ने जांच कमेटी गठित की है। जो इलाहाबाद में परीक्षा नियामक
प्राधिकारी कार्यालय में भर्ती से संबंधित जांच व पूछताछ कर रही है।इसी
भर्ती परीक्षा के संबंध में 23 ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी प्राप्त हुई जो
अनक्वालिफाइड थे, लेकिन उन्हें परीक्षा में क्वालीफाइड बताया गया। मामला
संज्ञान में आने पर इन सभी की नियुक्तियां परिषद के माध्यम से रोक दी गई
हैं।
कैमरे में चेहरा छुपाते नजर आए अधिकारी
परीक्षा
नियामक कार्यालय के अंदर अधिकारियों की फोटो को 68500 सहायक अध्यापक भर्ती
में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने हाथों हाथ लिया है और फेसबुक से लेकर
वॉट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर यह तस्वीरें धड़ल्ले से पोस्ट की जा रही
है । सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस समय यह फोटो वायरल हो चुकी है।
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती ~ परीक्षा परिणाम रदद् होने के आसार, नए सिरे से Result जारी हो सकते हैं
- 68500 Teacher Vacancy Big News : 68500 शिक्षक भर्ती हुई रद्द
- TET इनवैलिड प्रकरण से जब 68500 नहीं बच पाए तो 72825 कहां से बचेंगे
- सुट्टा सिंह को सफलतापूर्वक 68500 योग्य शिक्षकों की भर्ती करने पर बाबा ने इन्हें direct नियुक्ति पत्र दे दिया है
- संजय सिन्हा की बिदाई के बाद अब बीएड टेट 2011 के पास मात्र न्यू ऐड को बहाल कराना ही रास्ता बचा
- 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में 3 और अभ्यर्थियों के अंक बढ़े
- यूपी के 2500 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, दर्ज होगी एफआईआर
- 10वीं पास युवाओ के लिए भारतीय डाक विभाग में बम्पर भर्तियां
सोशल मीडिया पर वायरल
फोटो
के साथ खूब लाइक कमेंट तो हो ही रहे हैं फोटो पोस्ट करने के साथ घोटालों
के आरोप से लेकर फोटो में खुद को छुपाने पर भी कमेंट किया जा रहा है। कुछ
पोस्ट में तो साफ-साफ इन अधिकारियों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं और
अभ्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला अधिकारी बताया गया है। बता
दें कि 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को घोषित हुआ था।
सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम में 41,556 अभ्यर्थी चयनित
हुए थे। रिजल्ट निकलने के बाद से ही यह परीक्षा सवालों के घेरे में थी।
फेल हुए अभ्यर्थियों को कर दिया पास
अधिकारियों
ने आरक्षण के नियमों की अनदेखी करते हुए सफल अभ्यर्थियों में से लगभग 6000
अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दो
ऐसे अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए
थे। यही नहीं, परीक्षा में फेल कुल 23 अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया। इन
23 में से 20 अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और
इन्हें जिलों का आवंटन भी हो गया।
0 Comments