गैरहाजिर किया तो लगवा दूंगी एससी/एसटी एक्ट, सहायक अध्यापिका ने दी धमकी

सहायक अध्यापिका ने इंचार्ज अध्यापिका को गैरहाजिर करने पर एससी/एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी दी है। धमकी से परेशान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने सीएम, डीएम, एसपी व बीएसए से शिकायत की है। पीड़िता ने इस मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। .
मामला शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय भगहर बुलंद का है। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निशी श्रीवास्तव का आरोप है कि एक महिला शिक्षक देर से स्कूल आती है। देर से आने पर कारण पूछने पर अपशब्दों का प्रयोग करती है और कहती है कि ज्यादा तहकीकात न करो। अगर उपस्थिति पंजिका में गैरहाजिर दिखाया तो एससी-एसटी एक्ट में फंसा दंूगी। आए दिन वह उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करती है। सहायक अध्यापिका के इस कारनामे से वह काफी आहत है। .

दे दंूगी इस्तीफा : इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निशी श्रीवास्तव ने कहा कि वह सहायक अध्यापिका के अपशब्दों से काफी आहत हैं। अपशब्दों से उनके दिल पर चोट पहंुची है। अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उनका नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा। वह इस्तीफा तक दे देंगी। .

सहायक अध्यापिका ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को दी धमकी .

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने सीएम व डीएम से की शिकायत.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week