- शिक्षक भर्ती परीक्षा पास अभ्यर्थियों की बाहर रहकर पढ़ने की सजा, सौ का चयन निरस्त
- शिक्षक भर्ती में गड़बडिय़ों से सरकार की किरकिरी, मुख्यमंत्री नाराज
- सचिव सुत्ता सिंह : यूपी 68500 शिक्षक भर्ती: संशोधित परिणाम इस माह के अंत तक
- टैट पास अभ्यर्थियो का आरोप है कि यूपी टैट-2011 में कम मैरिट वाले नियुक्ति पा गए तथा अधिक अंक वालों को सभी अर्हताओं को पूरा करने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं दी गई
- Online Correction for CTET 2018: सीटेट के ऑनलाइन आवेदन में संशोधन शुरू, 15 तक कर सकेंगे आवेदन
- बीएड-टीईटी 2011: हंगामा करने वाले टीईटी अभ्यर्थियों पर रिपोर्ट दर्ज, लगाईं सगीन धराएं
- शिक्षक भर्ती के लिए जल्द घोषित होगी परीक्षा तिथि, UPHESC ने दिया आश्वासन
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में आए दिन नए राजफाश हो रहे हैं, जो परीक्षा संस्था को शर्मसार कर रहे हैं। प्रज्ञा यादव पुत्री ओम प्रकाश यादव जन्म तारीख एक जुलाई 1995 दो अंक पत्रों में बाकायदे दर्ज है। एक अंक पत्र में पंजीकरण संख्या 4900014924 व अनुक्रमांक 49491205282 में अभ्यर्थी 148 अंक पाकर उत्तीर्ण हुई है। वहीं, दूसरे अंक पत्र में पंजीकरण संख्या 5200007162 व अनुक्रमांक 52521106098 में अभ्यर्थी 82 अंक पाकर उत्तीर्ण हुआ है।
कुछ सोशल साइट पर प्रज्ञा यादव का तीसरा अंक पत्र भी वायरल हुआ है। हालांकि उसमें छात्रा को मिलने वाले 85 अंक तो पढऩे में आ रहे हैं लेकिन, पंजीकरण संख्या व अनुक्रमांक स्पष्ट नहीं लिखा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में तमाम अभ्यर्थी दो या फिर तीन पंजीकरण करा लेते हैं लेकिन, उनका आवेदन वही मान्य होता है, जिसमें वह शुल्क जमा करता है।
गन्ना कम बोने की सलाह देने पर सियासी गर्माहट, विपक्ष ने योगी को कहा किसान विरोधी
यह भी पढ़ें
यदि यह मान भी लिया जाए कि प्रज्ञा ने दोनों आवेदनों में शुल्क जमा कर दिया हो तो एक ही समय में दो स्थानों पर शामिल होकर परीक्षा कैसे दे सकती है। जब एक समय में दो स्थानों पर इम्तिहान देना संभव नहीं है तो दो परिणाम आना कतई संभव नहीं है। यह प्रकरण भी अंकों की हेराफेरी का है। इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि इस मामले की शासन जांच करा रहा है उसकी रिपोर्ट आने पर ऐसे प्रकरणों का अंत होगा।
सहारनपुर जातीय हिंसा में रासुका के आरोपी रावण की होगी समय पूर्व रिहाई
यह भी पढ़ें
चयनित अभ्यर्थी भी अंक दर्ज करने में हो सकते अनुत्तीर्ण
बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार हाजी महबूब की हालत बिगड़ी
यह भी पढ़ें
शिक्षक भर्ती के परिणाम में 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें से अधिकांश विभिन्न जिलों में नियुक्ति पा चुके हैं। कुछ ही ऐसे अभ्यर्थी हैं जो किसी वजह से चयनित नहीं हो सके हैं। जिस तरह से अंक दर्ज करने में गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं, उससे चयनित अभ्यर्थी उत्तीर्ण होकर आगे अनुत्तीर्ण भी हो सकते हैं। हालांकि अब तक किसी ने परिणाम पर सवाल नहीं किया है। लेकिन, जिस तरह से 23 अनुत्तीर्ण में से 20 ने जिला वरीयता के लिए आवेदन कर दिया था, नियुक्ति पत्र वितरण के पहले उन्हें रोका गया, वैसे ही चयनित भी अंकों के खेल में दायरे में आ जाएं तो हैरत की बात नहीं है।
- 68500 शिक्षक भर्ती का घोटाला, देखें अनुपस्थित अभ्यर्थियों के भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण रिजल्ट की प्रति
- BREAKING News: 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती में घोटाला, देखें न्यूज़18 का लाइव कवरेज
- कल बीएड टीईटी 2011 वालों पर लाठीचार्ज व बर्बरता का वीडियो, देखें किस तरह गर्भवती महिला पर पुलिस ने लातमार कर किया प्रहार
- UPTET: 8वीं तक की परिषदीय किताबों से होगी टीईटी परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी अधिकृत किताबों पर ली थी आपत्ति
- 10 साल की नौकरी के बाद शिक्षिका को किया बर्खास्त, फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर हथियाई की थी नौकरी
- CTET: सीटेट-नेट की तारीख में टकराव से अभ्यर्थी परेशान
- 41556 शिक्षक भर्ती: नवनियुक्त शिक्षकों हेतु कार्यभार ग्रहण आख्या/ प्रमाण पत्र का प्रारूप, इस प्रारूप से करें स्कूल में जॉइनिंग