Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र न मिला तो धरने पर बैठे

एनबीटी, लखनऊ: एक तरफ सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की खुशी तो दूसरी ओर नियुक्ति पत्र न मिलने की परेशानी। तीन दिन से अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय में भटक रहे हैं। लेकिन उनको अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। शुक्रवार को नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थी देर रात धरने पर बैठ गए।
सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती की दूसरी सूची में राजधानी में 55 अभ्यर्थी आवंटित किए गए। इनके दस्तावेजों की जांच कई दिन पहले की जा चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना था कि नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए दफ्तर में छह सितंबर को बुलाया गया था, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। इसके बाद शुक्रवार को फिर इसी उम्मीद के साथ सुबह साढ़े नौ बजे से ही अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंच गए। दोपहर दो बजे तक अभ्यर्थी लाइन लगाकर बीएसए के कमरे के बाहर खड़े रहे। अभ्यर्थियों ने जब नियुक्ति पत्र की मांग की तो उनसे उन विद्यालयों की सूची जारी कर विकल्प मांगा गया, जहां शिक्षकों के पद खाली हैं। देर रात तक नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गए।
वर्जन
शिक्षकों से विद्यालयों का विकल्प मांगा गया था। वह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शनिवार को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
- डॉ़ अमर कांत सिंह, बीएसए

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts