जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक द्वारा टूंडला विकासखंड के औचक निरीक्षण के दौरान 52 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक गायब मिले इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीएसए द्वारा सभी का 1 दिन का वेतन काटा गया है।
- 68500 शिक्षक भर्ती हेतु गतिमान चयन /नियुक्ति के संबंध में निम्न जिलों में संलग्न सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न जारी करने हेतु आदेश जारी
- Breaking : सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का निकलेगा एक और रिजल्ट
- सिर मुंड़वाकर लोग मांग कर रहे हैं कि बिना किसी कॉम्पिटिशन उनकी भर्ती हो: योगी आदित्यनाथ
- 97 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति मेरिट के आधार पर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- Teachers' Day 2018: बेहाल हैं यूपी के 1.7 लाख शिक्षामित्र, 700 की गई जान
- Lucknow: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- शिक्षकों के मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव
- बी एड मुद्दा-®- विशेष vs प्रकाश जावेडकर: बीटीसी वाले दें ध्यान
- प्राथमिक विद्यालय नगला गोला विकासखंड टूंडला में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत दिलीप कुमार प्रधानाध्यापक, संध्या गौतम सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र सुनीता अनुपस्थित पाई गई । विद्यालय में नॉन BPL छात्रों को यूनिफार्म का वितरण नहीं किया गया है।
- प्राथमिक विद्यालय सतौली नगला महादेव के निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय 8:30 बजे तक खुला ही नहीं था। विद्यालय परिसर में सहायक अध्यापक और बच्चे खड़े मिले । अनुपस्थित पाए गए शिक्षक रचना व प्राची बैजल एक दिन का वेतन रोका गया।।
- प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद के निरीक्षण में सिर्फ 72 बच्चे उपस्थित मिले जबकि विद्यालय में 213 बच्चे पंजीकृत हैं।
- प्राथमिक विद्यालय बन्ना के निरीक्षण के दौरान स्वर्नलाता जैन प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक माया, शिक्षामित्र विनीता एवं रविता वर्मा विद्यालय परिसर में बातें करते हुए मिले । इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन रोका गया। बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम पाई गई 172 बच्चे विद्यालय में पंजीकृत है जबकि 69 बच्चे उपस्थित पाए गए।
- उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्ना के निरीक्षण के दौरान बच्चे पानी, बादल की अंग्रेजी प्राउड का अर्थ, चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण कब होता है। एक बटा दो एक बटा 7 में कौन सा बड़ा है। इस तरह के मामूली प्रश्नों के जवाब भी बच्चे नहीं दे सके । मामले की गंभीरता को देखते हुये बीएसए अरविंद कुमार पाठक द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों का वेतन शैक्षिक स्तर में सुधार होने तक रोका गया है।
- प्राथमिक विद्यालय गढ़ी मोती में निरीक्षण के दौरान सिर्फ 15 बच्चे उपस्थित पाए गए। मिड डे मील की गुणवत्ता खराब पाई गई। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह का वेतन रोका गया ।
- प्राथमिक विद्यालय सिकरारी में अनुपस्थित पाई गई शिक्षामित्र अनीता शर्मा का 1 दिन का वेतन रोका गया।
- उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरारी की इंचार्ज प्रधानाध्यापक मीनू सिंह का वेतन विद्यालय में बच्चों की संख्या कम होने के कारण रोका गया।
इस तरह की कड़ी कार्यवाही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में कारगर साबित होती है एवम शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंच पाता है।
- मानदेय की मांग को लेकर वित्तविहीन शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुंडवाए बाल, शिक्षक दिवस को भिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए मांगी भीख, पुलिस ने लिया हिरासत
- उत्तर प्रदेश में भर्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए एक्टिव
- सीएम योगी बोले- पेपर लीक करने वालों पर लगेगा रासुका
- 97 हजार शिक्षकों की भर्ती में 31 दिसंबर तक नियुक्ति देने की तैयारी
- 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्रीने दी जानकारी
- बड़ी खबर : यूपी में में 97 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्तिपत्र वितरण के मौके किया ऐलान
- शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में बोली शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आने के 3 सप्ताह के अंदर बांटे नियुक्ति पत्र
0 Comments