Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कड़ा फ़ैसला , बड़ा फैसला : 30-33 कोर्ट अपडेट टीम रिजवान अंसारी की कलम से

*कड़ा फ़ैसला बड़ा फैसला*
*३० ३३ कोर्ट अपडेट*

आज टीम की तरफ से २१ मई के शासनादेश को सुरक्षित करवाने हेतु अमित भदौरिया सर ने बहस की।
अवगत हो कि हमने लड़ाई लड़ने के लिए किसी से कोई भी सहयोग नहीं लिया है, हमें अगर फ्री हैंड दिया गया होता तो अब तक हम ३० ३३ भी जीत चुके होते मगर अफ़सोस हम जिस तरह से लड़ाई लड़ने के लिए जाने जाते हैं उसमें ३० ३३ के लड़ाके ही अडंगा बने और आज हम इस लड़ाई में सबसे पीछे खड़े हैं।
कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि सारे सीनियर आयेंगे और बहस करेंगे लेकिन धोखा किया गया पीड़ितों के साथ, कोई भी सीनियर चेहरा तक दिखाने नहीं आया वो तो भला हो अमित सर का जिन्होंने आज कमान संभाली।
इतिहास गवाह है हमने जिस केस को लडा उसे जीता है लेकिन कुछ नेताओं ने इस केस को नाम बनाने के चक्कर में बरबाद कर दिया।
आज हम खुले मंच से ऐलान करते हैं कि सभी नेता अगर अपने को पीछे कर लें तो हम इस केस को भी लड़ कर जीत लेंगे अन्यथा हम ही इस लड़ाई से खुद को बाहर कर लेंगे अब कठोर निर्णय लेना ही होगा।
जो धन इन नेताओं के पास एकत्रित है उसमे ही केस जीता जा सकता है किसी से भी कोई सहयोग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सभी हिसाब दें और २ कदम पीछे हटे या हम पीछे हट रहे हैं।
जीतने के लिए......
*कड़ा फ़ैसला ही बड़ा फैसला*
*@टीम रिज़वान अंसारी*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts