टेट 2018: लखनऊ पीठ ग्राउंड रिपोर्ट टीम रिजवान अंसारी की कलम से

*💥अफवाहों का बाज़ार गर्म है...*
टेट 2018: लखनऊ पीठ ग्राउंड रिपोर्ट
आज लखनऊ पीठ में मा0 जस्टिस इरशाद अली की बेंच में टेट 2018 में विवादित प्रश्न मुद्दे पर सुनवाई हुई। टीम की तरफ से अमित भदौरिया जी ने बहस की। कोर्ट को सभी विवादित प्रश्नों की स्थिति से अवगत कराया गया। चूंकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 दिसम्बर ही थी इसलिए कोर्ट ज्यादा लंबी डेट बाई डेट प्रोसीडिंग न कर पा रही थी।
इतने में सरकार के चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल ने कोर्ट को बताया कि टेट 2018 का सेम मैटर आज इलाहाबाद पीठ में निस्तारित हुआ है उसी के आधार पर सिमिलर मैटर के चलते वही आर्डर इस पर लागू होना चाहिए। कोर्ट इस पर सहमत हो गई। अब हमारे वकीलो के पास बचने का कोई विकल्प न था।
*जैसी की जानकारी मिली है कि 3 से 4 प्रश्नों पर संसोधन सम्भावित है। स्थिति कोर्ट आर्डर आने पर पूर्णतया स्पष्ट होगी।जो भी अभ्यर्थी इन अंकों से उत्तीर्ण होगा कोर्ट उसे फॉर्म भरवाने और परीक्षा में प्रतिभाग करने का पूरा मौका देगी। सरकार को ये मानना पड़ेगा।*
जस्टिस इरशाद अली ने कोर्ट में कहा कि वो अभी चैंबर में ही बैठकर इलाहाबाद में पास हुए जजमेंट की तर्ज़ पर ऑर्डर लिखवाएंगे। सम्भवतः आज रात तक लखनऊ बेंच का भी आर्डर अपलोड हो जाएगा।
*विस्तार से ऑर्डर आने के बाद....*
*✍🏼वैरागी*💯
©टीम रिज़वान अंसारी।।