*💥अफवाहों का बाज़ार गर्म है...*
टेट 2018: लखनऊ पीठ ग्राउंड रिपोर्ट
- हाईकोर्ट ने खारिज की परिषदीय शिक्षकों की तबादला नीति, शासनादेश के तहत हुए सभी तबादलों को रद्द करने का दिया आदेश: पढ़ें पूरी खबर
- यूपी कैबिनेट के फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी सीएम की मुहर: मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय की प्रेस विज्ञप्ति
- 69 हजार शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग की सीटों का फिर फंसेगा पेंच
- बिग ब्रेकिंग: 68500 सहायक शिक्षक भर्ती मामला. हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच पर लगाई रोक.चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने सीबीआई जांच पर रोक का दिया आदेश
- न्यूनतम कटऑफ जारी न होने से टीईटी उत्तीर्ण बीएड, बीटीसी अभ्यर्थी नाखुश: पिछली भर्ती में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 45 व 40 फीसदी हुआ था तय
- प्राइमरी स्कूल के शिक्षक कल घेरेंगे बीएसए दफ्तर, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी
- CTET ANSWER KEY NEWS: सीटीईटी की उत्तर कुंजी के संबंध में सूचना
आज लखनऊ पीठ में मा0 जस्टिस इरशाद अली की बेंच में टेट 2018
में विवादित प्रश्न मुद्दे पर सुनवाई हुई। टीम की तरफ से अमित भदौरिया जी
ने बहस की। कोर्ट को सभी विवादित प्रश्नों की स्थिति से अवगत कराया गया।
चूंकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 दिसम्बर ही थी इसलिए कोर्ट ज्यादा लंबी
डेट बाई डेट प्रोसीडिंग न कर पा रही थी।
इतने में सरकार के चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल ने कोर्ट को बताया कि टेट 2018 का सेम मैटर आज इलाहाबाद पीठ में निस्तारित हुआ है उसी के आधार पर सिमिलर मैटर के चलते वही आर्डर इस पर लागू होना चाहिए। कोर्ट इस पर सहमत हो गई। अब हमारे वकीलो के पास बचने का कोई विकल्प न था।
इतने में सरकार के चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल ने कोर्ट को बताया कि टेट 2018 का सेम मैटर आज इलाहाबाद पीठ में निस्तारित हुआ है उसी के आधार पर सिमिलर मैटर के चलते वही आर्डर इस पर लागू होना चाहिए। कोर्ट इस पर सहमत हो गई। अब हमारे वकीलो के पास बचने का कोई विकल्प न था।
*जैसी की जानकारी मिली है कि 3 से 4 प्रश्नों पर संसोधन
सम्भावित है। स्थिति कोर्ट आर्डर आने पर पूर्णतया स्पष्ट होगी।जो भी
अभ्यर्थी इन अंकों से उत्तीर्ण होगा कोर्ट उसे फॉर्म भरवाने और परीक्षा में
प्रतिभाग करने का पूरा मौका देगी। सरकार को ये मानना पड़ेगा।*
जस्टिस इरशाद अली ने कोर्ट में कहा कि वो अभी चैंबर में ही
बैठकर इलाहाबाद में पास हुए जजमेंट की तर्ज़ पर ऑर्डर लिखवाएंगे। सम्भवतः आज
रात तक लखनऊ बेंच का भी आर्डर अपलोड हो जाएगा।
*विस्तार से ऑर्डर आने के बाद....*
*✍🏼वैरागी*💯
©टीम रिज़वान अंसारी।।
©टीम रिज़वान अंसारी।।
- आप सब अवश्य अपना स्थान ढूढे कि सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में हमारा स्थान कहाँ है..........
- HC: 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सीबीआई ने दाखिल की प्रोग्रेस रिपोर्ट
- CTET 2018: इस तारीख को आ सकती है सीटीईटी परीक्षा की answer key, देखते रहें ctetnic.in
- शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी परेशान- इंतजार करें या फिर शामिल हों 69 हजार शिक्षक भर्ती में
- यूपी: फर्जी डिग्री पर पाई थी नौकरी, सिद्धार्थनगर में 12 और टीचर बर्खास्त, होगी FIR
- CTET Answer Key 2018 Paper 1 (Set- J):सीटीईटी प्राथमिक स्तर सेट-J की उत्तर कुंजी
- CTET Answer Key 2018 Paper 1 (Set- I):सीटीईटी प्राथमिक स्तर सेट-I की उत्तर कुंजी
- आज यानि 10 दिसम्बर को बेसिक शिक्षा विभाग के इन महत्त्वपूर्ण मामलों की होगी कोर्ट में सुनवाई
- UPTET 2018: महीने भर बाद जारी होंगे यूपीटेट के प्रमाण पत्र
0 Comments