Breaking Posts

Top Post Ad

68,500 भर्ती के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन कराया जाएगा। इस संबंध में सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं।
इससे सत्यापन में तेजी आएगी और शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन भी मिल सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग में विगत 68,500 भर्ती के तहत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की गई। शिक्षकों का वेतन जारी करने से पहले उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना आवश्यक है। सत्यापन के लिए बीएसए की ओर से जिलों में तैनात शिक्षकों का विवरण माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजा गया है। पूरे प्रदेश से सत्यापन सूची आने से परिषद में सत्यापन कार्य करने में देरी हो रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परिषद की वेबसाइट पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम वर्ष 2003 से 2017 तक उपलब्ध है। इसके साथ ही 2018 का भी परीक्षा परिणाम पड़ा हुआ है। इससे विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के हाईस्कूल व इंटर के प्रमाण पत्रों का आनलाइन सत्यापन किया जा रहा है। इससे पहले के वर्षों के जो शिक्षक तैनात हुए हैं, उनके शैक्षिक प्रमाण और विसंगति मिलने पर उनकी वर्ष वार सूची बनाकर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराएं। आनलाइन सत्यापन से परिषद कार्यालय पर भार नहीं पड़ेगा और सत्यापन कार्य भी तेजी से हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 के बाद के प्रकरण का सत्यापन प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय से किया जाएगा। इससे पूर्व का सत्यापन मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से होगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook