Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017 केस में लखनऊ खण्ड पीठ का ज्वलंत मुद्दा फिर गरमाया

*लखनऊ खण्ड पीठ का ज्वलंत हलचल*
*जैसा कि लखनऊ खण्ड पीठ की सिंगल बेंच के वरिष्ठ जज श्री राजेश सिंह चौहान जी ने स्पेशल डबल बेंच के आदेश के क्रम में उक्त पीठ में योजित सभी 314 याचिकाओं के माध्यम से बने हजारों की संख्या में सभी टीईटी
-2017 पीड़ित शिक्षामित्रों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में अस्थायी व्यवस्था के अनुसार शामिल करने हेतु आज दिनांक - 04 जनवरी को अन्तरिम रुप से आदेश पारित कर दिया है, अब सबसे बड़ी चुनौती पीएनपी के लिए होगी? कैसे उक्त सभी याचियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल कराये? यदि नहीं कराती है तो, कोर्ट अवमानना हेतु उक्त सभी याचियों के द्वारा कोर्ट में पुनः याचिका पड़ेगी? केवल आज ही पीएनपी के पास कोर्ट के आदेश के क्रम में पालन करने का समय है, या तो सभी याचियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल कराये?  या प्रस्तावित शिक्षक भर्ती परीक्षा 06 जनवरी को पोस्टफोन करके दो- तीन सप्ताह तक के लिए उक्त पूरी प्रक्रिया होने तक स्थगित कर दे*
*बहरहाल आज सायंकाल तक यूपी सरकार का निर्णय स्पष्ट हो जाएगा कि 06 जनवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी या नहीं?*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts