TGT: विज्ञान विषय में जीव विज्ञान विषय को सम्मिलित किए जाने के मामले में आज हाई कोर्ट में हुई सुनवाई का सार

साथियों जैसा कि आप सभी लोग जानते है की आज जीव विज्ञान के सम्बन्ध मे सुनवाई aditional  no  3 पर लगी थी।

अपना केस 12:30 पर takup हुवा ।

सर्व प्रथम हमारे वकील ने prayer बताया और चयन बोर्ड के द्वारा 14 जुलाई को निरस्त करने के औचित्य पर बात रखी ।
चयन बोर्ड के वकील ने वही पुराना राग अलापा highschool मे विषय न होने के कारण रदद करने के बात को सही ठहराने की कोशिश ।
साइंस मे जीव विज्ञान को समाहित होने पर भी बहस हुई ।1921तथा1998 पर भी बहस हुई।हमारे वकील साहब ने कहा कि 1998 से आज तक जीव विज्ञान की भर्ती होती आयी है ।जिस पर जज साहब ने u  p बोर्ड से भी इस सम्बन्ध मे हलफ़नामा दाख़िल करने का आदेश दिया है जिसके लिए उन्हे 24 घन्टे का समय दिया।
साथियो अब सारी बहस u p बोर्ड की हलफनामे पर ही निर्भर करेगी।नीना मैंम अगर अपनी बात पर कायम रहे तो हम सभी लोगों आसानी होगी।कल यानी 6 मार्च को पुनह अपना केस लग गया है।कल फिर से जोड़ दार बहस होगी।