Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News

आज की मीटिंग का सार निम्न हे -
1- नियुक्तिपत्र वितरण की शुरुआत 19 जनवरी से हो जायेगी !
2- चौथी काउंसलिंग तक मर्ज करके चयन को अंतिम रूप दिया जायेगा
3- वितरण में सम्पूर्ण प्रशासन सतर्क और सहयोगी रहेगा !
4- जिले के dm की देखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न होगी !

5- अलग-अलग ज़िले के वितरण में एक दो दिन का अंतर आ सकता हे,सो दवाब बनाये रखीये !
6- ज़िले में चयनितो को एक साथ नियुक्ति दी जायेगी !
7- विद्यालय का वितरण उसी दिन या अगले दिन कर दिया जायेगा !
8- विद्यालय मिलने पर हर हाल में उसी दिन जोइन करें,एक दिन की सीनियरटी प्रमोशन में बहूत महत्वपूर्ण होती हे !
9- चयन सूची में कोई मिस्टेक यथा - नाम,जन्मतिथि आदि गलत होने पर तुरंत bsa और डाईट प्राचार्य को लिखित कंप्लेंट देकर रिसीविंग लें !
10- चयन में भेदभाव या और कोई विधिक लापरवाही की कंप्लेंट सचिव और मुख्य सचिव से करें और मोर्चा को सूचित करें !
11- मूल शैक्षणिक प्रपत्रों को bsa दफ्तर में जमा कराना होगा,जिनके जाँच व सत्यापन के बाद ही वेतन /भत्ता की प्राप्ति होगी !
अफवाहों और नाकारात्मकता को नकारते हुये अपनी ऊर्जा की साकारात्मकता को कायम रखते हुये ईश्वर विदित सत्य और न्याय के पथ पर श्रेष्ट सांगठनिक शक्ति के रूप में टीईटी 2011 पास समस्त अभ्यर्थियों के समायोजन तक संघर्ष सतत जारी रहेगा,नेक नियति और आपसी समझ से हम विजेता थे,हैं,सर्वदा होंगे,क्योंकि सन्घेय शक्ति सर्वदा !


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts