Monday 16 March 2015

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 की तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी :

तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी
फ्री और पेड सीट मिलाकर कुल 1100 सीटे हैं खाली
अभ्यर्थी विकल्प के अनुसार जिले की रिक्त सीटों पर ले सकते हैं प्रवेश
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के डायट व निजी संस्थानों में चयन के लिए बीटीसी प्रशिक्षण 2013 की तीसरी कट ऑफ लिस्ट रविवार को जारी कर दी गई। डायट व निजी संस्थानों की फ्री, पेड सीट मिलाकर कुल 1100 सीटे खाली हैं, जिसके सापेक्ष यह कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। अभ्यर्थी विकल्प के अनुसार दस जिले की रिक्त सीटों में मेरिट के अंतर्गत प्रवेश ले सकते हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव के अनुसार कट ऑफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थी अपना जिला आवंटन कार्ड सोमवार से विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड 23 मार्च तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। तीसरे चरण में सामान्य व अनारक्षित कैटेगरी में महिला वर्ग की कट ऑफ मेरिट 200.58 व विज्ञान वर्ग की मेरिट 198.60 निर्धारित की गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत कला वर्ग की मेरिट 199.75 व विज्ञान वर्ग में 198.24 जारी की गई है। अनुसूचित जाति कला वर्ग में 185.97 व विज्ञान वर्ग में 174.51, अनुसूचित जन जाति कला वर्ग में 168.22 व विज्ञान वर्ग में 177.67 मेरिट निर्धारित है। पुरुष वर्ग में सामान्य कैटेगरी कला वर्ग 193.99, विज्ञान वर्ग 202.79, अन्य पिछड़ा वर्ग कला वर्ग 193.59, विज्ञान वर्ग 202.00, अनुसूचित जाति कला वर्ग 180.77, विज्ञान वर्ग 182.84, अनुसूचित जन जाति कला वर्ग में 159.72 व विज्ञान वर्ग में 141.64 मेरिट निर्धारित की गई है।
विशेष आरक्षण श्रेणी
इसी तरह विशेष आरक्षण श्रेणी के दृष्टि बाधित विकलांग महिला वर्ग में 170.58, पुरुष वर्ग में 172.4, बधिर विकलांग महिला वर्ग में 173.15, पुरुष वर्ग में 189.50, चलन क्रिया विकलांग कैटेगरी महिला वर्ग 188.21, पुरुष वर्ग 189.89, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कैटेगरी महिला वर्ग 165.44, पुरूष वर्ग 166.56, भूतपूर्व सैनिक स्वयं पुरुष वर्ग की कट आफ मेरिट 130.78 निर्धारित की गई है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe