Breaking Posts

Top Post Ad

शैक्षणिक कैलेंडर और पाठ्यक्रम का माहवार बंटवारा जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

माध्यमिक स्कूलों का शैक्षणिक कैलेंडर जारी
लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध कक्षा छह से आठ तक के सभी स्कूलों में हर माह निश्चित सिलेबस की पढ़ाई करवाना अनिवार्य होगा। पाठ्यक्रम तय कर उसे पूरा करने संबंधी आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर के माध्यम से दिया है। कैलेंडर में इसके साथ ही हर माह के लिए गतिविधियों का निर्धारण भी किया गया है।


माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार जुलाई से लेकर जून तक का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। यह शैक्षणिक कैलेंडर निजी और राजकीय दोनों स्कूलों को मानना जरूरी होगा। समय-समय पर इसका निरीक्षण विभाग द्वारा किया जाएगा। विभाग की ओर से सभी कक्षाओं के लिए हर विषय केलिए माहवार पाठ्यक्रम का निर्धारण भी कर दिया गया है। स्कूलों को इस टाइम टेबल का पालन करना जरूरी है। डीआईओएस पीसी यादव के अनुसार सभी स्कूलों को बुकलेट के माध्यम से शैक्षणिक कैलेंडर और पाठ्यक्रम का माहवार बंटवारा उपलब्ध कराया जाएगा। सभी स्कूलों को इसका पालन करना अनिवार्य होगा।

जुलाई- स्कॉलरशिप फॉर्म भरवाना, इंस्पायर अवॉर्ड योजना केलिए नाम भेजना, कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं
अगस्त- स्कूल के आसपास स्थित बस्ती के लोगों को साक्षर करने के लिए गोद लिया जाना, बोर्ड परीक्षा फॉर्म व पंजीकरण, विज्ञान क्लब व स्काउटिंग का आयोजन
सितंबर- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के लिए आवेदन, प्रयोगात्मक कार्य की समीक्षा व छमाही परीक्षा का आयोजन
अक्तूबर- जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन व कॉपी दिखाना
नवंबर- बाल मेला, शैक्षिक भ्रमण और छमाही परीक्षा का परिणाम घोषित करना
दिसंबर- विज्ञान कांग्रेस, प्रयोगात्मक परीक्षा और अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन
जनवरी- शिक्षक अभिभावकों की बैठक और बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं चलाना
फरवरी- बोर्ड परीक्षा का आयोजन।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Facebook